-
Advertisement
VHP नेता तुषार डोगरा बोले- लव जिहाद को जबाव देने में हिंदू सक्षम
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में वर्तमान समय में लगातार धर्मांतरण (conversion) की घटनाएं बढ़ रही हैं। हिमचाल के कई जिलों से इस प्रकार की बातें सामने आ रही हैं। हिंदुओं के साथ लव जिहाद (Love Jihad) भी किया जा रहा है। साथ ही अब तो हिमाचल में शिवलिंग तोड़े जाने लगे हैं। ये बातें विश्व हिंदू परिषद (vhp) के हिमाच प्रांत सह मंत्री तुषार डोगरा (Tushar Dogra) ने बिलासपुर में कही। तुषार डोगरा ने कहा कि हिमाचल की सरकार को कमजोर करने के लिए ये सारे प्रयास किए जा रहे हैं। वीएचपी नेता ने जयराम सरकार (Jai ram Government) से मांग की है कि वे अपने खुफिया तंत्र को मजबूत करें। साथ ही धर्मांतरण की घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें।
यह भी पढ़ें: महिला ने पति पर लगाया लव जिहाद का आरोप, बोली- ‘हिंदू धर्म में लौटना चाहती हूं’
हिंदू समाज सहनशील है कमजोर नहीं
तुषार डोगरा ने बिलासपुर में कहा कि हिंदू समाज सहनशील है, लेकिन कमजोर नहीं है। हिंदू समाज हिमाचल प्रदेश के कानून को पर विश्वास करता है। अन्यथा जिन घटनाओं को वे लोग अंजाम दे रहे हैं। उसका जवाब देने में हिंदू समाज सक्षम है। उन्होंने आगे बताया कि बिलासपुर के बरठीं बड़गांव में पिछले कल लव जिहाद का मामला सामने आया है। जिस पर कार्रवाई जारी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…