-
Advertisement
हिमाचल: कल पहुंचेगी दिल्ली एम्स की डॉक्टरों की टीम, IGMC में 2 साल बाद होगा किडनी ट्रांसप्लांट
शिमला। हिमाचल (Himachal) के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी (IGMC) में सोमवार को होने वाले चौथे और पांचवें किडनी ट्रांसप्लांट के लिए दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) से डॉक्टरों की टीम आएगी। वहीं, आईजीएमसी के सर्जरी, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, एनेस्थीसिया, कार्डियक थोरेसिक सर्जरी व रेडियोलॉजी विभाग के डॉक्टर भी ट्रांसप्लांट के दौरान उपस्थित रहेंगे। मरीजों के लिए बड़ी राहत वाली बात यह है कि ये ऑपरेशन निशुल्क होंगे। दोनों मरीजों के लिए सीएम राहत कोष (CM Relief Fund) से 7 लाख रुपये दिए गए हैं।बता दें कि इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दो साल बाद फिर से दो व्यक्तियों का किडनी ट्रांसप्लांट होगा। सोमवार 23 अगस्त को निरमंड और चंबा के 2 रोगियों का किडनी ट्रांसप्लांट किया जाएगा। दोनों युवकों के पिता उन्हें अपनी किडनी देंगे। किडनी ट्रांसप्लांट एम्स दिल्ली के सर्जन डॉ. वीके बंसल और उनकी टीम करेगी।
यह भी पढ़ें: खुशखबरी: सितंबर तक बाजार में आ जाएगा बच्चों को लगने वाला कोरोना टीका
2019 में हुआ था पहली बार किडनी ट्रांसप्लांट
इससे पहले आईजीएमसी में 12 अगस्त, 2019 को पहला किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। आईजीएमसी में किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। रविवार को ही डॉक्टरों की टीम पहुंच जाएगी। सोमवार को 8 बजे से ऑपरेशन शुरू होगा। फ़िलहाल दोनों ही मरीजों के उपचार का खर्च सरकार उठाएगी। IGMC के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ जनक राज ने ये जानकारी दी है।
निजी अस्पताल में लग जाते हैं लाखों रुपए
गौरतलब है कि निजी अस्पतालों में किडनी ट्रांसप्लांट करवाने पर एक मरीज को 15 से 16 लाख रुपये खर्च आता है। वहीं, किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सीटीबीएस ऑपरेशन थियेटर को तैयार कर लिया गया है। दोनों मरीजों की सभी रिपोर्ट नॉर्मल है। रविवार को दिल्ली से डॉक्टरों की टीम यहां पहुंच जाएगी। आईजीएमसी प्रशासन ने सुबह 9 बजे से ऑपरेशन शुरू करने का निर्णय लिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page