-
Advertisement
हिमाचल: शराब के नशे में कर दी थी हत्या, चार दिन बाद जंगल में धरा आरोपी
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू (Kullu) जिला में शराब के नशे में नेपाली की हत्या (Murder) करने का आरोपी चार दिन बाद जंगल से गिरफ्तार किया गया है। सोमवार सुबह सवेरे पुलिस टीम ने फरार चल रहे खड़क बहादुर को पकड़ने में सफलता हासिल की। बता दें कि बीते गुरुवार को जिला कुल्लू के गड़सा घाटी के खणी गांव में नेपाली खड़क बहादुर शराब के नशे में साथ में रह रहे पड़ोसी उत्तर प्रदेश (UP) के रहने वाले दो मजदूरों के कमरे में चला गया। वहां उनकी किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई और खड़ग सिंह ने उत्तरप्रदेश के मजदूर के सिर पर पहले लोहे की रॉड फिर सरिये से दो बार मारा, जिस कारण उत्तर प्रदेश के रहने वाले राम चंद्र की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: नशे में धुत्त नेपाली ने पड़ोसी की पीट-पीट कर दी हत्या, पत्नी से भी की मारपीट
इस घटना के बाद नेपाली (Nepali) खड़क बहादुर अपने कमरे में आया व वहां पर भी अपनी पत्नी के साथ मारपीट की। इसमें नेपाली की पत्नी भी बुरी तरह से घायल हुई है। घटना के बाद नेपाली अपने बेटे और बेटी को साथ लेकर फरार हो गया था। जिसे लगातार पुलिस टीमें तलाश कर रही थी और आज जंगल (Forest) से पकड़ लिया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी पिछले चार दिन से गड़सा ठेला खणी के जंगल में छिपा था। पुलिस की ओर से आरोपित से पूछताछ की जाएगी। एसपी कुल्लू (SP Kullu) गुरदेव शर्मा ने बताया कि हत्या करने के बाद आरोपित नेपाली खड़क बहादुर को आज ठेला खणी के जंगल से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने धारा 452, 302 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन करनी आरंभ कर दी है। आरोपित को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group