-
Advertisement
मणिमहेश यात्रा: 29 अगस्त से डल झील में छोटे स्नान का मुहूर्त
चंबा। पवित्र मणिमहेश (Holy Manimahesh) के छोटे स्नान (जन्माष्टमी) का शुभ मुहूर्त 29 अगस्त को रात 11:24 बजे शुरू होगा। शुभ मुहूर्त अगले दिन सोमवार को पूरा दिन रहेगा। वहीं, 30 अगस्त को रात 1:59 मिनट तक मुहूर्त रहेगा। इस बाबत पंडित विपन शर्मा ने बताया कि इस बार मणिमहेश के छोटे स्नान का काफी लंबा मुहूर्त है, लेकिन कोरोना के मामलों को देखते हुए आम श्रद्धालुओं पर प्रतिबंध है। उन्होंने बताया कि प्रशासन से अनुमति लेने वाले श्रद्धालु इस मुहुर्त में डल झील जाकर स्नान कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन मनाने को लेकर प्रचलित हैं ये कहानियां, जरा आप भी डालिए नजर
वैक्सीनेटेड लोगों को यात्रा की अनुमति की मांग
बता दें कि छोटे स्नान में हिमाचल प्रदेश (Himachal) के पड़ोसी राज्य जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) से शिव भक्त अपनी छड़ी लेकर आते हैं। लेकिन, कोरोना के कारण बीते डेढ़ साल से कोरोना महामारी के चलते यात्रा पर रोक है। मालूम हो कि पुराने जमाने में जन्माष्टमी और छोटे मेले पर साधु, संत ही यात्रा पर जाते थे। आम श्रद्धालु बड़े स्नान को जाते थे। जैसे-जैसे मणिमहेश की लोकप्रियता देश-विदेश में फैलने लगी, तो श्रद्धालुओं की भीड़ साल दर साल बढ़ने लगी। यह तादाद लाखों में पहुंच गई।
बीते साल कोविड महामारी के बाद चंद लोग ही प्राचीन परंपरा को निभा पाए।इस साल भी महामारी के चलते चंद लोग ही इस परंपरा को निभाएंगे। भरमौर के बुद्धिजीवी वर्ग ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाने वालों और कोविड की निगेटिव रिपोर्ट दिखाने वालों को मणिमहेश यात्रा पर जाने की अनुमति दी जाए। जिससे मणिमहेश यात्रा के कारोबार से जुड़े लोगों को राहत मिल सके।