-
Advertisement
राजगढ़ में विश्व ओजोन दिवस
राजगढ़। राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ के इको क्लब और भूगोल शास्त्र विभाग ने संयुक्त रुप से विश्व ओजोन दिवस मनाया। इस अवसर पर जनसाधारण को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए माइक्रो मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें 50 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। पुरुष वर्ग के अभय शर्मा ने सबसे कम समय लेकर स्वर्ण पदक हासिल किया। रजत तथा रजनीश रजत पदक लेकर दूसरे स्थान पर रहे और परीक्षित ने कांस्य पदक प्राप्त किया। महिला वर्ग में निकिता शर्मा ने स्वर्ण पदक, महक ठाकुर ने रजत तथा श्वेता ने कांस्य पदक हासिल किया| महाविद्यालय की प्राचार्य तथा भूगोल शास्त्र की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर निवेदिता पाठक ने सक्रिय रुप से कार्यक्रम में भाग लेते हुए प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group