-
Advertisement
हिमाचलः बीच सड़क पर कार बन गई आग का गोला, चालक ने मुश्किल से बचाई जान
बद्दी। हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एक कार में आग लग गई। यह घटना बद्दी- कालका मार्ग पर गांव चरनियां में हुई। कार में आग लगी देख मार्ग पर वाहन रुक गए। इस बीच सूचना मिलने परअग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाई। आगजनी की इस घटना में कार का खासा नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः मालिक गया था गांव, बेटी ड्राइविंग सीखने- पीछे से चोर साफ कर गए गहने व नकदी
बताया जा रहा है कि बद्दी से कालका के लिए जा रही एक स्विफ्ट डिजायर कार जब चरनियां गांव के पास पहुंची तो अचानक कार की बैटरी से चिंगारियां निकलने लगी। कार चालक ने कार को रोककर जब बोनट उठा कर देखा तो बैटरी में स्पार्किंग हो रही थी। इससे पहले चालक कुछ समझ पाता आग पूरी तरह से इंजन में फैल गई । चालक ने जैसे तैसे जान बचाई। कार में आग लगती देख सड़क पर आते -जाते वाहन रुक गए। और दोनों किनारे वाहनों की कतारें लग गई। काफी देर तक कार सड़क किनारे जलती रही। इसी बीच पुलिस व दमकल विभाग को भी सूचित किया। मौके पर पुलिस व दमकल विभाग की टीम ने आग की लपटों को शांत किया।