-
Advertisement
हिमाचल: कोविड अस्पताल में तैनात होमगार्ड जवान से की मारपीट, वर्दी भी फाड़ी
सोलन। हिमाचल के सोलन जिला में कोविड अस्पतल (Covid Hospital) में ड्यूटी दे रहे होमगार्ड के जवान के साथ कुछ लोगों ने मारपीट (Beating Case) की है। यहीं नहीं उसकी बर्दी भी फाड़ दी। पीड़ित जवान ने इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। अपनी शिकायत में पीड़ित जवान शिशुपाल निवासी करगाणु, डाकघर सनौरा, तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर ने बताया कि वह आयुर्वेदिक अस्पताल सोलन में बतौर होमगार्ड (Home Guard) कोविड अस्पताल में ड्यूटी दे रहा है। 17 अक्टूबर की रात सचिन निवासी कोठी ने उसकी कार के शीशे तोड़ दिए। अगली सुबह जब वह कार के शीशे तोड़ने के बारे में पूछने के लिए गया तो सचिन, नितिन, रितिन व देवेंद्र निवासी कोठी ने उसके साथ मारपीट की और वर्दी फाड़ दी। पत्नी, सास तथा साले ने किसी तरह मुझे उनके चुंगल से छुड़ाया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में मारपीट की घटना के बाद झारखंड सरकार ने 61 श्रमिक बुलाए वापस
घर में घुसकर तेजधार हथियारों से किया हमला
ऊना। जिला मुख्यालय से सटे भड़ोलियां कलां गांव में घर में घुसकर करीब 14 लोगों ने तेजधार हथियारों व डंडों से हमला (Attack) कर दिया जिससे घर के कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जानकारी देते हुए एसपी ऊना (SP Una) अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि पीड़ित जोगिन्द्र पाल निवासी गांव भड़ोलियां कलां के अनुसार बहडाला गांव के पास उसका बेटा चमन लाल बाइक लेकर आ रहा था। इसी दौरान सड़क पर पैदल आ रहे सतीश कुमार से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद मौके पर ही दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया। लेकिन बाद में करीब 14 लोग तेजधार हथियारों और डंडों को लेकर उसके घर पर हमला करने पहुंच गए। इन लोगों ने घर के सभी सदस्यों पर हमला किया और कई लोगों को घायल कर दिया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group