-
Advertisement
Corona Update: हिमाचल में पांच की गई जान, 145 लोग कोरोना पॉजिटिव; जाने डिटेल
शिमला। हिमाचल में आज एक बार फिर पांच लोगों की कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से मौत हुई है। इसमें तीन लोग कांगड़ा जिला से थे। वहीं सोमवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 145 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। इसके साथ ही आज 233 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। वहीं आज दिन तक की बात करें तो हिमाचल में अब तक दो लाख 25 हजार 035 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें से दो लाख 20 हजार 128 कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में आज तक 3767 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। वहीं मौजूदा समय में प्रदेश में 1123 लोग कोरोना संक्रमण का इलाज करवा रहे हैं।
किस जिला से कितने मामले
हिमाचल में आज एक बार फिर कांगड़ा जिला सबसे आगे है। कांगड़ा जिला में आज 42 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी तरह से हमीरपुर में 37, बिलासपुर में 26, मंडी में 13, शिमला में 8, ऊना में 6, कुल्लू में 4, लाहुल स्पीति में 3, सोलन में 3, चंबा में 2 और सिरमौर जिला में एक कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। इसी तरह से आज ठीक होने वालों में कांगड़ा जिला से 100 लोग पूरी तरह से ठीक हुए हैं। जबकि हमीरपुर से 41, बिलासपुर से 26, ऊना से 23, शिमला से 22, मंडी से 7, सोलन से 7, कुल्लू से 6 और चंबा से एक कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुआ है।
यह भी पढ़ें:Corona Update: आज फिर पांच की गई जान, प्रदेश में क्या रही कोरोना की स्थिति; यहां जाने
128 सैंपल की रिपोर्ट
हिमाचल में आज स्वास्थ्य विभाग ने 7240 लोगों के सैंपल कोरोना जांच को लिए थे। जिसमें से 128 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। वहीं 7102 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं 10 सैंपल की रिपोर्ट का अभी इंतजार है।
प्रदेश में कोरोना महामारी से स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 97ण्7 प्रतिशत
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि राज्य में कोविड-19 महामारी की अब तक दो लहरें देखी गई है। पहली लहर 22 फरवरी, 2021 तक दर्ज की गई थी जबकि कोरोना महामारी की दूसरी लहर अभी प्रदेश में चल रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना के मामलों में जुलाई माह के तीसरे सप्ताह में कुछ कमी देखी गई थी, लेकिन 26 जुलाई, 2021 के पश्चात् राज्य में कोरोना महामारी के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी दर जहां 6.0 प्रतिशत दर्ज की गई है, वहीं कोरोना महामारी से स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 97.7 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.6 प्रतिशत दर्ज की गई हैं।
एनएचएम के प्रबंध निदेशक ने ली सिरमौर में स्वास्थ्य विभाग की बैठक
नाहन। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश के प्रबंध निदेशक हेमराज सोमवार को जिला मुख्यालय नाहन के दौरे पर पहुंचे। यहां प्रबंध निदेशक ने सीएमओ कार्यालय में बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला के स्वास्थ्य अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश जारी किए। एनएचएम के प्रबंध निदेशक ने जहां जिला के स्वास्थ्य विभाग से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत दूसरी डोज को लेकर पूरा फिडबेक लियाए तो वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे अन्य कार्यक्रमों की भी विस्तार से समीक्षा की। साथ ही कई मामलों में जिला के सीएमओ डाण् संजीव सहगल सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों को भी उचित दिशा निर्देश जारी किए।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page