-
Advertisement
हिमाचल पुलिस ने कैश व गहनों के साथ दो लोग किए गिरफ्तार
शिमला। हिमाचल में पुलिस ने रोहड़ू में दो लोगों से लाखों रुपये व सोने चांदी के आभूषण पकड़े हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। दोनों लोग रोहड़ू से शिमला आ रहे थे। इन दोनों लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। बताया जा रहा है कि रोहड़ू में पुलिस गश्त पर थी तो सूचना मिली कि 2 व्यक्ति अवैध रूप से सोने व चांदी के आभूषण ले जा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस टीम ने एसआईयू और पीओ सेल के साथ मिलकर मेहंदली में नाका लगा दिया।
नाके के दौरान दो लोगों की तलाशी ली गई तो उनके पास से 6 लाख 20 हजार रुपये नगद व 269.3 ग्राम सोने के आभूषण, 1.61 किलो चांदी के आभूषण बरामद हुए। वहीं, पुलिस ने कराधान विभाग को सूचित किया है इसके बाद विभाग ने 73,588 रुपये जुर्माना लगाया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। शिमला एसपी डॉ. मोनिका ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि 2 लोग अवैध रूप से सोने चांदी के आभूषण लेके जा रहे हैं जिसके बाद बिना बिल के सभी आभूषण और नगदी जब्त कर ली गई है।