-
Advertisement
हिमाचल: सभी कर्मचारियों, दिहाड़ीदारों का होगा पांच लाख तक का बीमा, अधिसूचना जारी
शिमला। हिमाचल में अब सभी कर्मचारियों से लेकर दिहाड़ीदारों का पांच लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा (Accident Insurance) होगा। इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह व्यवस्था नियमित, अनुबंध, दिहाड़ीदार, अंशकालिक और तदर्थ कर्मचारियों के लिए की गई है। प्रदेश वित्त विभाग ने समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के नवीकरण की अधिसूचना जारी की है। जारी की गई अधिसूचना (Notification) के अनुसार इस योजना को आवश्यक आधार पर लागू किया गया है। इन तमाम वर्गों के कर्मचारियों के नवंबर महीने के वेतन, दिहाड़ी या मानदेय से 200-200 रुपये प्रीमियम के रूप में काटे जाएंगे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 26 नवंबर को होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक
इस योजना में दुर्घटना से मृत्यु होने पर पांच लाख, पूरी तरह से अक्षम होने पर भी पांच लाख रुपये, एक आंख और किसी एक अंग की क्षति होने पर भी पांच लाख रुपये, एक आंख और किसी एक अंग की क्षति होने पर दो लाख रुपये का क्लेम देय होगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार सभी विभाग, बोर्ड और निगम अपने डीडीओ से प्रति कर्मचारी 200-200 रुपये कटवाएंगे और इस प्रीमियम को एक निर्धारित खाते में जमा करेंगे। इस योजना को लागू करना अनिवार्य किया गया है, इसलिए वे ऐसा करेंगे। मृत्यु होने की सूचना पर इस संबंध में कर्मचारी के कानूनी वारिस को 30 दिन में देनी होगी। क्लेम के साथ पोस्टमार्टम की रिपोर्टए एफआईआर की प्रति आदि दस्तावेज भी देने होंगे। उपयुक्त अथारिटी को मृत्यु प्रमाणपत्र भी देना होगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…