-
Advertisement
अच्छे भले तो खेल रहे थे, ये कैसे आउट हो गए धनंजय डी सिल्वा, देखें वीडियो
नई दिल्ली। श्रीलंकाई बल्लेबाज वेस्टइंडीज के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन अजीबोगरीब अंदाज में अपना विकेट गंवा बैठे। उनके आउट होने का वीडियो अब लगातार ट्रेंड कर रहा है। क्रिकेट प्रेमी उनके आउट होने वाले वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: रोहित बोले- अश्विन ने की शानदार वापसी, गुरु द्रविड़ ने कहा- पांव जमीन पर रखने की जरूरत
दरअसल, श्रीलंकाई बल्लेबाज शैनन गेब्रियल की गेंद पर डिफेंड करते हुए हिट विकेट हो गए। वे गेंद को बैकफुट पर डिफेंस कर रहे थे, लेकिन गेंद बल्ले से लगकर स्टंप के ठीक ऊपर हवा में चली गई। गेंद स्टंप पर ना गिरे इसलिए उन्होंने फौरन दो बार बैट से गेंद को मारने की कोशिश की। वे गेंद को तो स्टाम्प पर गिरने से रोकने में कामयाब हो गए मगर बल्ला स्टंप पर मार बैठे। जिसके चलते अच्छे लय में नजर आ रहे डी सिल्वा ने 61 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
ఈ మధ్య జగన్మోహన్ రెడ్డి గారి పరిస్థితి ఇదే…
ముఖ్యంగా మూడు రాజధానుల పైన నిర్ణయాలు ఈ బ్యాట్స్మెన్ లాంటివే.
This is unfortunate situation of YS Jagan Mohan Reddy exactly.
Prominently the Trifurication of Capital is just as a hit wicket out like this Batsman. pic.twitter.com/PJjiJRwqvI
— Lanka Dinakar (@lankadinakar) November 22, 2021
उन्होंने श्रीलंका के लिए चौथे विकेट के लिए करुणारत्ने के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई थी। 111 रनों की साझेदारी के बाद वे हिटविकेट हो गए। खास बात यह है कि डी सिल्वा की यह गलती पूरी लंकाई टीम के लिए भारी पड़ी। उनके आउट होते ही पूरी की पूरी टीम धराशायी हो गई। लंका ने पहली पारी में 386 रनों का स्कोर खड़ा किया।
यह भी पढ़ें: डब्ल्यूबीबीएल-7 टीम ऑफ द टूर्नामेंट में शामिल हुई हरमनप्रीत कौर
बता दें कि जब डी सिल्वा जब बैटिंग कर रहे थे तभी लंकाई टीम 94 महज तीन विकेट गंवा कर 281 बना चुकी थी। एक्सपर्ट कह रहे थे कि लंका की टीम कम से कम पहली पारी में 500 के स्कोर तक पहुंचेगी। मगर डी सिल्वा के आउट होते ही पूरा पासा पलट गया। वहीं, पूरी की पूरी टीम 400 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू पाई और 381 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page