-
Advertisement
पंचकूला में अंडर-18 खेलो इंडिया में हिमाचल की ये टीमें दिखाएंगी दमखम
ऊना। पंचकूला (Panchkula) में पांच से 14 फरवरी तक अंडर-18 खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़ 2021 (Khelo India Youth Games 2021) का आयोजन किया जा रहा हैं। इसमें हिमाचल (Himachal) की कबड्डी (Kabaddi) और वालीबाल (Vollyball) टीमें भी भाग लेंगी। कबड्डी और वालीबाल टीम के लिए इंदिरा गांधी खेल परिसर में खिलाड़ियों (Players) के ट्रायल लिए गए। ट्रायल्स देने के लिए प्रदेशभर से खिलाड़ी आए हुए थे। युवा सेवाएं एवं खेल विभाग शिमला के जिला अधिकारी अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में इन ट्रायल्स का आयोजन किया गया। इसके अलावा कल इसी मैदान में हैंडबाल (Handball) और फुटबाल (Football) टीमों के लिए खिलाड़ियों के ट्रायल लिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः खेल महाकुंभ में खिलाड़ियों पर बरसेगा पैसा, कहां हो रहीं प्रतियोगिताएं, यहां पढ़ें
अनुराग वर्मा ने बताया कि प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता में अच्छा मंच प्रदान किया जा रहा है। हर खिलाड़ी की प्रतिभा को बारीकी से परखते हुए टीम में जगह दी जाएगी। अनुराग वर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा खेलो इंडिया प्रतियोगिताएं शुरू करने से ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए मंच प्रदान करता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group