-
Advertisement
स्नैक्स फैक्ट्री में बड़ा धमाका, 6 लोगों की गई जान, 5 घायल
बिहार के जिला मुजफ्फरपुर से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। मुजफ्फरपुर में एक स्नैक्स फैक्ट्री (Snacks Factory) में बॉयलर फटने से भीषण धमाका हो गया। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाके के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें-लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट: मृतक ही था हमलावर, RDX से किया गया था धमाका
जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर जिले के बेला इंडस्ट्रियल एरिया (Bela Industrial Area) फेज टू की एक निजी कुरकुरे-नमकीन फैक्ट्री में रविवार को रोज की तरह कंपनी के अंदर मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान फैक्ट्री में बॉयलर (Boiler) फट गया और हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ब्लास्ट (Blast) में फैक्टरी पूरी तरह से तबाह हो गई है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त फैक्ट्री के अंदर एक दर्जन से ज्यादा लोग काम कर रहे थे। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल मुजफ्फरपुर और एसकेएमसीएच पहुंचाया गया है। वहीं, ब्लास्ट से आस-पास की कई और फैक्टरी को भी नुकसान पहुंचा है। हादसे में आसपास की फैक्ट्रियों के लोगों के भी घायल होने की सूचना है। हालांकि, फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों की भीड़ फैक्टरी के बाहर उमड़ गई है। हादसे के बाद से फैक्ट्री में राहत और बचाव का कार्य जारी है। वहीं, फैक्ट्री के गेट को बंद कर दिया गया है। प्रशासन के अधिकारी लोगों को फैक्टरी के अंदर जाने से रोक रहे हैं।