-
Advertisement
ऐसे नजारे और कहां
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आज सीजन की पहली बर्फबारी हुई। सुबह के समय शिमला ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली। हिमपात के बाद शिमला के खूबसूरत नजारे देखकर यहां पहुंचे पर्यटक भी खुश हो गए। बर्फबारी के बाद कुछ देर के लिए जब बर्फबारी बंद हुई तो बादलों के बीच सूर्यदेव भी खिड़की खोल झांकने लगे। नीले आसमान पर छंटते हुए सफेद बादलों के बीच रिज पर बर्फ के साथ मस्ती करते पर्यटक….ऐसा नजारा और कहां मिलेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
Tags