-
Advertisement
हिमाचल: वर्कशॉप में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
जोगिंद्रनगर। जिला मंडी के उपमंडल जोगिंद्रनगर के चौंतड़ा बाजार में देर रात मैकेनिकल वर्कशॉप (Workshop) में आग लगने का मामला सामने आया है। इस आगजनी में करीब 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं, प्रशासन द्वारा फौरी राहत के तौर पर दुकान के मालिक को 10 हजार की राशि दी गई है।
यह भी पढ़ें-शिमला के सुन्नी से सामने आया मामला, पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 3 बजे गश्त कर रहे होमगार्ड के जवानों द्वारा दुकान के मालिक सुरेश कुमार को दुकान में आग लगने के बारे में सूचित किया गया। जिसके बाद आनन-फानन में सुरेश और कुछ लोग दुकान पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दुकान में भीषण आग लगी हुई है। वहीं, दुकान पर पहुंचने के बाद कड़ी मशक्कत के साथ गर्म शटर्स को तोड़ा गया और पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की गई। हालांकि, सुबह करीब 4 बजे दमकल विभाग की गाड़ियां भी वहां पर पहुंच गई, जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया। फिलाहाल, आगजनी के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
दुकान के मालिक सुरेश कुमार ने बताया कि इस आगजनी में उनका तकरीबन 25 लाख का नुकसान हुआ है। दुकान में रखे वेल्डिंग सेट, कंप्रेसर और स्पेयर पार्ट्स पूरी तरह से जल चुके हैं। वहीं, मौके पर प्रशासन द्वारा सुरेश कुमार को फौरी राहत के तौर पर 10 हजार की राशि दी गई व यथासंभव सहायता करने का आश्वासन दिया गया।
गौरतलब है कि क्षेत्र में इस हफ्ते में ये आगजनी की दूसरी घटना पेश आई है। इससे पहले रड़ा गांव में भी देर रात आगजनी का मामला सामने आया था, जिसमें 6 घर जलकर राख हो गए थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group