-
Advertisement
अलग-अलग रंग के होते हैं माइलस्टोन, जानिए क्या संकेत देते हैं ये पत्थर
आप सब ने सड़क किनारे माइलस्टोन यानी एक पत्थर लगा देखा ही है। ये पत्थर सड़क पर शहरों की दूरी के बारे में बताते हैं, लेकिन क्या आपने कभी ये नोटिस किया है कि ये पत्थर अलग-अलग रंग के होते हैं। ये पत्थर हाईवे से लेकर गांवों को जोड़ने वाली रोड पर लगे होते हैं।
ये भी पढ़ें- फायर ब्रिगेड की गाड़ी का रंग लाल क्यों होता है, यहां जानिए इसका उत्तर
अक्सर आपने देखा होगा कि जब भी आप एक शहर से दूसरे शहर में जाते हैं तो सड़क किनारे एक पत्थर लगा होता है, जिस पर उस रूट पर पड़ने वाले शहर या गांव की दूरी बताई हुई होती है। हालांकि, इन पत्थरों पर अलग-अलग रंग होता है और इन रंगों का अलग-अलग मतलब होता है। हर रंग के पत्थर किलोमीटर के साथ-साथ और भी बहुत सारी जानकारियां देते हैं। सड़क किनारे पांच या छह रंग की पट्टियों वाले मील पत्थर (Milestone) लगे होते हैं, जिनमें नारंगी, काला, पीला, हरी, सफेद और नीली पट्टी शामिल है।
पीली पट्टी
सड़क किनारे मील पत्थर पर बनी पीले (Yellow) रंग की पट्टियों का मतलब होता है कि आप राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा कर रहे हैं। बता दें कि राष्ट्रीय मार्ग देश के एक राज्य को दूसरे राज्य से जोड़ते हैं। आंकड़ों को मुताबिक, भारत में राष्ट्रीय राजमार्ग 1 लाख 51 हजार 19 किलोमीटर है।
ये भी पढ़ें- 10 मिनट में ब्रेन की स्थिति बताएगा ये हेलमेट, गिरगिट जैसे रंग बदलेगी कार
नारंगी पट्टी
सड़क किनारे मील पत्थर पर नारंगी (Orange) रंग की पट्टियों का मतलब होता है कि आप ग्रामीण सड़क पर हैं। बता दें कि भारत में ग्रामीण सड़कों का जाल करीब 3.93 लाख किलोमीटर है। नारंगी रंग की पट्टियों पर पीएम ग्राम सड़क योजना, जवाहर रोजगार योजना और अन्य स्कीम के जरिए गांवों में बनने वाली सड़कों के किनारे नारंगी रंग के मील पत्थर लगे होते हैं।
नीली, काली, सफेद पट्टी
सड़क किनारे मील पत्थर पर नीली (Blue), काली (Black) या सफेद (White) पट्टियां का मतलब होता है कि आप शहरी या जिला रोड पर हैं। बता दें कि भारत में इस तरह की सड़कों का नेटवर्क 5 लाख 61 हजार 940 किलोमीटर का है।
हरी पट्टी
सड़क किनारे मील पत्थर पर लगे हरी (Green) पट्टियों का मतलब है कि आप स्टेट हाईवे पर हैं। बता दें कि भारत में स्टेट हाईवे का नेटवर्क 1 लाख 76 हजार 166 किलोमीटर में फैला हुआ है।