-
Advertisement
विधायक बिंदल, सिंघा, जोगिंद्रनगर के सीएमओ सहित प्रदेश में 1076 नए केस, दो की मौत
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) की रफ्तार लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। रविवार को नाहन के विधायक एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव बिंदल, माकपा विधायक राकेश सिंघा और जोगिंद्रनगर सिविल अस्पताल के सीएमओ सहित प्रदेश में 1076 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इसके अलावा ऊना में कोरोना के एक्टिव केसों का ग्राफ एक हजार के ऊपर चला गया है। रविवार को 1076 कोरोना के नए केस आने से एक्टिव केस 11000 तक पहुंच गए हैं। आज 624 लोग कोरोना को मात देने में सफल हुए हैं। आज कोरोना से दो लोगों की मौत हुई हैं, जिसमें एक कांगड़ा (Kangra) का 63 साल का बुजुर्ग और एक शिमला का 16 साल का लड़का शामिल है। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 3874 तक पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें: Corona Update: हिमाचल में एक्टिव केस 10 हजार पार, आज 1959 लोग पॉजिटिव
हिमाचल के जिलों में एक्टिव केस
प्रदेश में एक्टिव केसों की बात करें तो 11000 लोग कोरोना संक्रमित हैं। बिलासपुर (Bilaspur) में 561, सबसे ज्यादा कांगड़ा 2013, चंबा में 303, हमीरपुर में 1033, किन्नौर में 114, कुल्लू में 449, लाहुल-स्पीति में 22, मंडी (Mandi) में 1013, शिमला में 1612, सिरमौर में 1037, सोलन में 1751 और ऊना में 1092 एक्टिव केस है।
अभी तक प्रदेश का कोरोना हाल
कोरोना काल से लेकर अभी तक प्रदेश में साढ़े 41 लाख से ज्यादा लोगों के कोरोना टेस्ट (Corona Test) हो चुके है। इसमें करीब सवा 39 लाख लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं, जबकि अढ़ाई लाख से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, अभी तक 3874 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इसके अलावा सवा दो लाख लोगों ने कोरोना को मात दी है।
नाहन के विधायक डा. राजीव बिंदल कोरोना पॉजिटिव
नाहन के विधायक डा. राजीव बिंदल (Dr. Rajeev Bindal) ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। उन्होंने अपने संक्रमित होने की सूचना फेसबुक अकाउंट के माध्यम से दी है। उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि हल्का बुखार होने पर मैंने अपना आरटी पीसीआर टेस्ट करवायाए जिसमें मेरी रिपोर्ट पाजिटिव आई। रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। डा. बिंदल ने लोगों से भी आग्रह किया कि वह कोरोना नियमों का पालन करें तथा घर से बाहर निकलते वक्त मास्क अवश्य पहनें। विदित रहे कि दो दिन पहले ही लोकसभा सदस्य एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप और शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर भी संक्रमित पाए गए थे।
जोगिंद्रनगर सिविल अस्पताल के सीएमओ कोरोना पॉजिटिव
जोगेंद्रनगर। मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में प्रशासन की सख्ती के बाद भी शहर से लेकर गांव तक कोरोना संक्रमण के फैलाव से हड़कंप मच गया है। दिल्ली से जोगेंद्रनगर लौटे सिविल अस्पताल के एसएमओ भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं । वह कुछ दिन पहले किसी काम को लेकर दिल्ली पहुंचे थे। वापस लोटेने पर जब कोरोना टेस्ट लिया गया तो वह भी कोरोना संक्रांति पाए गए।
ऊना में एक हजार के पार पहुंचे एक्टिव केस
जिला ऊना में ऊना का प्रकोप एक बार फिर बढ़ने लगा है। जिला में जहां कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस एक हजार के पार पहुंच गए हैंए वहीं संक्रमण की दर भी बढ़कर 16ण्95 प्रतिशत हो गई है। 15 जनवरी को आई रिपोर्ट में रैट की संक्रमण दर 21.09 प्रतिशत रहीए जबकि आरटीपीसीआर टेस्ट (RTPCR Test) की 4.67 प्रतिशत रही। इसके बारे जानकारी देते हुए सीएमओ ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि सभी जिलावासी सावधानियां बरतें और कोरोना नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी व डॉक्टर भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैंए इसलिए सभी सावधानी बरतें और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करें और उचित दूरी का ध्यान रखें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group