-
Advertisement
ये हैं OMICRON के दो प्रमुख लक्षण, वैक्सीनेटेड लोग भी हो रहे संक्रमित
दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है। अब कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) ने भी भारत समेत कई अन्य देशों में पैर पसारना शुरू कर दिया है। ओमिक्रोन से संक्रमित कई ऐसे लोग मिले हैं, जिनमें कोई लक्षण नहीं थे।
विशेषज्ञों के अनुसार, कोरोना के इस नए वैरिएंट से संक्रमित लोगों को तेज ठंड महसूस होती है। खासकर उन लोगों को जिन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवाई है। उनका कहना है कि वायरस वैक्सीनेटेड लोगों को भी अपनी गिरफ्त में ले रहा है। हालांकि, इससे संक्रमित कई लोग घर पर ही ठीक हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें-यहां अपने गांव का नाम लेने में लोगों को आती है शर्म, जानें क्या है कारण
ये हैं प्रमुख दो लक्षण
अगर कोई व्यक्ति किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आता है तो ओमिक्रोन के कुछ खास लक्षण उसको पता होने चाहिए। एक रिपोर्ट के अनुसार, ओमिक्रोन के दो प्रमुख लक्षण हैं नाक बहना और सिरदर्द होना। बहती नाक और सिरदर्द कई संक्रमणों के लक्षण हैं, लेकिन ये कोरोना या ओमिक्रोन के लक्षण भी हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति ये लक्षण महसूस कर रहा है तो उसे कोरोना टेस्ट (Corona Test) करवाना चाहिए।
20 लक्षणों का लगा है पता
ओमिक्रोन के करीब 20 लक्षण सामने आए हैं, जिनमें से केवल दो ही प्रमुख लक्षण हैं। अगर कोई भी व्यक्ति इन लक्षणों को महसूस नहीं करता है तो इसका मतलब ये नहीं है कि वह ओमिक्रोन से सुरक्षित हैं। ओमिक्रोन के सबसे प्रमुख पांच लक्षण नाक बहना, सिरदर्द, छींकना, गले में खराश होना और थकान है। इसके अलावा ओमिक्रोन के लक्षणों में कर्कश आवाज, ठंड लगना, पसीना, चक्कर आना, और भोजन छोड़ना भी शामिल है।