- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से आज यानी शनिवार को दो और लोगों की मौत हो गई है। मृतक कांगड़ा और बिलासपुर जिला के निवासी थे। कांगड़ा जिला में 60 वर्षीय महिला जबकि बिलासपुर जिला में 87 वर्षीय व्यक्ति की कोरेाना संक्रमण से मौत हुई है। वहीं शनिवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार आज 34 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Positive) पाई गई है। वहीं आज 56 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में एक्टिव केसों की संख्या में भी कमी दर्ज की गई है। मौजूदा समय में प्रदेश में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 381 रह गई है। वहीं हिमाचल में अब तक कोरोना से मौत का आंकड़ा 3856 पहुंच गया है। हिमाचल में आज दिन तक की बात करें तो प्रदेश में अब तक दो लाख 28 हजार 537 लोग कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पाए जा चुके हैं। जिसमें से दो लाख 24 हजार 283 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने हिमाचल में शनिवार को 2421 लोगों के कोरोना सैंपल लिए।
हिमाचल में आज सबसे अधिक सोलन जिला में 8 लोग, कांगड़ा में 8, शिमला (Shimla) में 5, बिलासपुर में 3, हमीरपुर में 3, मंडी में 3, सिरमौर में 2, चंबा में एक और ऊना में भी एक कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। इसी तरह से आज ठीक होने वालों में हमीरपुर से 13, ऊना से 11, शिमला से 11, मंडी से 7, कांगड़ा से 6, सोलन से 5, सिरमौर से एक, कुल्लू से एक और किन्नौर से एक कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुआ है।
हाल ही में शिमला का एक व्यक्ति पंद्रह दिसंबर को नाइजीरिया से लौटा था। 23 दिसंबर को उसने कोरोना का आरटीपीसीआर टेस्ट (RTPCR Report) करवाया लेकिन, इस बीच डीडीयू अस्पताल में वह दोबारा रैपिड टेस्ट करवाने के लिए अस्पताल पहुंचाए जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं, दूसरी ओर देर शाम आरटीपीसीआर रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। नियमों के मुताबिक मरीज को टेस्ट के बाद रिपोर्ट आने तक आइसोलेट रहना था, लेकिन अब उसकी रिपोर्ट आने के बाद संपर्क में आए अन्य लोगों को भी खतरा पैदा हो गया है।
- Advertisement -