-
Advertisement
हिमाचलः दो बाइकों में जोरदार टक्कर, चार युवकों की मौत
ऊना। दौलतपुर चौक-मुबारिकपुर-ऊना मुख्य सड़क के अंतर्गत मवाकोहलां (Mawakohlan) में चार युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा मवाकोहलां में रेलवे के ओवरहेड ब्रिज के पास हुआ है। इस हादसे में दो बाइक्स (Bikes) की आमने-सामने भीषण टक्कर हुई। इस दौरान बाइकों पर सवार चारों युवकों की मौत हो गई। तीन युवकों ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि एक युवक की सीएचसी दौलतपुर चौक (CHC Doulatpur) में मौत हो गई। मृतकों की पहचान मनीष कुमार (22), अभी कुमार (21) दोनों निवासी गोंदपुर बनेहड़ा और हुगत राम व नार सिंह निवासी जिला चंबा के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः बाइक समेत गोविंद सागर झील में गिरा युवक, अभी तक नहीं लगा कोई सुराग
पुलिस चौकी दौलतपुर चौक से एएसआई अशोक कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मृतक मनीष और अभी गोंदपुर बनेहड़ा से अपनी बाइक पर सवार होकर दौलतपुर चौक की तरफ जा रहे थे कि विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक से आमने-सामने टकरा गए, जिस पर हुगत राम और नार सिंह सवार थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस चौकी दौलतपुर चौक से एएसआई अशोक कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को कब्जे में ले लिया। एएसआई (ASI) अशोक कुमार ने बताया कि चार शवों को पोस्टमार्टम हेतु क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Una Hospital) भेज दिया है। इसके इलावा आगामी जांच एवं छानबीन शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group