-
Advertisement
वाटर क्वालिटी एनालाइज करता है ये डिवाइस, सिर्फ 299 रुपए है कीमत
ये सभी जानते हैं कि पानी पीना सेहत के लिए फायदेमंद होता है। कहा जाता है हर व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए, लेकिन लिमिट से ज्यादा पानी भी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। हालांकि, अगर हमारे शरीर को साफ पानी ना मिले तो हमें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आज हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताएंगे, जिससे की आप पानी की शुद्धता की जांच कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Google पर ऐसे होगा बेहतर तरीके से सर्च, इन टिप्स का करें इस्तेमाल
दरअसल, मार्केट में एक ऐसा डिवाइस आया है जो बता सकता है कि पानी की क्वालिटी कैसी है और फिर आप अपने हिसाब से पानी पी सकते हैं या फिर इसे छोड़ सकते हैं। यह डिवाइस थर्मामीटर (Thermometer) के साइज का होता है और इसे आसानी से पॉकेट में कैरी किया जा सकता है। इसे कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी मदद से आप कहीं भी पानी पीने से पहले जरूरत पड़ने पर पानी की क्वालिटी की जांच कर सकते हैं।
बता दें कि पानी अगर पीला या ब्राउन रंग का है या फिर उसमें किसी तरह के कण नजर आ रहे हैं तो समझ जाएं कि पानी की क्वालिटी लो है। वहीं, अगर घर में लगे वॉटर फिल्टर में इस तरह का पानी आ रहा है तो ऐसा हो सकता है कि वाटर फिल्टर की बहुत दिनों से सर्विसिंग नहीं हुई है।