-
Advertisement
बोरे में सिक्के भरकर स्कूटी खरीदने पहुंचा दुकानदार, शोरूम का स्टाफ हुआ हैरान
जब शौक और हौसलें दोनों ही शिखर पर हो तो, पाई-पाई जोड़ कर भी उन्हें पूरा किया जा सकता है। हाल ही में एक ऐसा ही किस्सा सामने आया है। दरअसल, एक शख्स ने 1-1 रुपए जोड़ कर वो कर दिखाया, जिसकी शायद आप कल्पना भी ना कर सकें। जानना चाहेंगे क्या…तो ये पढ़िए।
यह भी पढ़ें:युवक ने हाथ से रोक दिया फुल स्पीड चलता पंखा, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग
असम का एक शख्स स्कूटी खरीदने के लिए शोरूम में अपनी जमा पूंजी बोरे में भरकर ले आया। बताया जा रहा है कि स्कूटी खरीदने वाला शख्स पेशे से एक दुकानदार है और वह काफी लंबे समय से खुद के लिए स्कूटी खरीदना चाहता था।शख्स ने बताया कि वह महीनों से सेविंग कर रहा था। बोरे के अंदर एक, दो और 10 रुपए के सिक्के थे। अब हाल ही में उसने शोरूम पहुंचकर स्कूटी खरीदी।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ये शख्स स्कूटी खरीदने के लिए बोरे लेकर शोरूम पहुंचता है। जिसके बाद शोरूम में मौजूद लोग बोरे को उठाते हैं और अंदर मौजूद सिक्कों को देखकर हैरान हो जाते हैं। शख्स भोरे में एक, दो और 10 रुपए के सिक्के लेकर पहुंचा था, जिसके चलते शोरूम के स्टाफ को पैसे गिनने में काफी समय लगा। हालांकि, सिक्कों की गिनती पूरी होने के बाद शोरूम मैनेजर ने शख्स को स्कूटी की चाबी दी। इस शख्स की वीडियो को एक यूट्यूबर
हिरक जे दास ने अपने चैनल @Hirak J Das Vlogs पर शेयर किया है। वीडियो को अब तक करीब आठ हजार व्यूज मिल चुके हैं और वीडियो पर बहुत सारे लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।