-
Advertisement
स्लो चल रहा है इंटरनेट? अपनाएं ये आसान ट्रिक्स, नहीं होगी परेशानी
कोरोना काल में हर कोई घर से ही काम कर रहा था। ऐसे में अच्छे इंटरनेट कनेक्शन के लिए हर किसी ने अपने घर पर वाई-फाई (WI-FI) लगाया था। आजकल ज्यादातर लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। अक्सर देखा जाता है कि हर कभी-कभी इंटरनेट स्पीड काफी कम हो जाती है, जिससे हमें काम करने में काफी दिक्कत होती है। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिससे इंटरनेट की स्पीड बेहतरीन हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- मार्च में 13 दिन तक बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें छुट्टियों की लिस्ट
बता दें कि घर पर वाई-फाई राउटर (WI-FI Router) को लगाने की सबसे अच्छी जगह घर का केंद्र होती है या फिर वो जगह जहां आप सबसे ज्यादा इंटरनेट चलाते हैं। ध्यान रहे कि राउटर को हमेशा वहां रखना चाहिए जहां आप इंटरनेट की सबसे ज्यादा स्पीड चाहते हो। राउटर को उस जगह के सेंटर में रखने की कोशिश करें। घर पर वाई-फाई लगाने के लिए ऐसी जगह चुनने की कोशिश करें जो अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स की वस्तुओं से दूर हो।
वहीं, अगर आपके राउटर में एडजस्टेबल एंटीना हैं तो उन्हें वाईफाई स्पीड को तुरंत बढ़ाने के लिए एडजस्ट करें। इसके अलावा राउटर और मॉडेम डिवाइस के पुराने हो जाने के कारण भी वाई-फाई की स्पीड कम हो सकती है। ऐसे में तुरंत एक अच्छा राउटर और मॉडेम खरीदना चाहिए।