-
Advertisement
इन देशों में नहीं कदम रख पाया कोरोना, जानिए कैसे हुआ ऐसा
दुनियाभर में कोरोना वायरस (Corona Virus) ने अपना कहर मचा रखा है। कोरोना वायरस के चलते करोड़ों लोगों ने अपनी जान गवां दी। इन तीन वर्षों में कोरोना के कई वैरिएंट्स सामने आ चुके हैं। कोरोना के कारण दुनिया के कई विकसित देशों की चिकित्सा व्यवस्था भी चरमरा गई। हालांकि, दुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां कभी कोरोना वायरस कभी एंटर ही नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें:Corona Update: हिमाचल में आज 8 लोगों की गई जान, 271 लोग पॉजिटिव
बता दें कि सेंट्रल एशिया (Central Asia) के तुर्कमेनिस्तान ने कोरोना को अब तक अपने देश में घुसने नहीं दिया है। अभी तक इस देश में कोरोना का एक भी मामला नहीं मिला है। दरअसल, इस देश में किसी तरह की भीड़ को इकट्ठा नहीं होने दिया गया और इसके अलावा सभी को मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग को अनिवार्य कर दिया गया। जिसके बाद लोगों ने इन आदेशों का शुरुआत से इसका पालन किया, जिसका नतीजा ये रहा कि ये देश अभी तक कोरोना फ्री है।
वहीं, साउथ पैसिफिक में बसा Niue छोटा सा आइलैंड देश है। इस देश ने भी कोरोना को मात देने में सफलता पाई है। WHO की रिपोर्ट के अनुसार, यहां 79 फीसदी लोग फुली वैक्सीनेटेड हैं। इसके अलावा, वेस्टर्न पैसिफिक में बसा Micronesia अभी तक कोरोना से सुरक्षित है। ये देश चार आइलैंड का समूह है। इस देश में कोरोना की शुरुआत में पर्यटकों के लिए अपने बॉर्डर बंद कर दिए।
दुनियाभर में अपने सफेद रेत वाले किनारों के लिए मशहूर ऑस्ट्रेलिया (Australia) के नजदीक बसा छोटा सा देश Nauru पर्यटकों में काफी लोकप्रिय है। इस देश ने कोरोना की शुरुआत में तत्काल बॉर्डर सील कर दिए थे। WHO की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां की 68 फीसदी वैक्सीनेटेड है। वहीं, साउथ अटलांटिक ओशन में बसे सेंट हेलेना को दुनिया के सबसे दूर-दराज इलाकों में से एक माना जाता है। ये अफ्रीका के साउथ वेस्ट कोस्ट से 1200 मील और राजधानी रिओ से 2500 मील दूर स्थित है। इस देश में सभी लोग कोरोना से बचे हुए हैं। WHO की रिपोर्ट के अनुसार, यहां की 58 फीसदी कोरोना से वैक्सीनेटेड है। इसके अलावा पैसिफिक ओशन में ही बसा Pitcairn आइलैंड मुख्य रूप से चार आइलैंड का समूह है। यहां भी सारे लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं।
वहीं, Tuvalu दुनिया का एक ऐसा देश है, जहां करीब 50 फीसदी लोग कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेटेड हैं। ये आइलैंड साउथ पैसिफिक में स्थित है। शुरुआत से ही यहां बॉर्डर को क्रॉस करने को लेकर सख्त नियम बना दिए गए, जिसका नतीजा ये रहा कि ये देश कोरोना मुक्त है। इसके अलावा साउथ पैसिफिक ओशन (South Pacific Ocean) के पास स्थित Tokelau में आज तक कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया। इस देश में कोई भी एयरपोर्ट नहीं है। ये देश समुद्र के किनारे है यानी की ये एक Island है, जहां सिर्फ जहाज से ही पहुंचा जा सकता है।