-
Advertisement
EPFO अकाउंट में बदल सकते हैं नॉमिनी, बस करना होगा ये काम
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ/EPFO) के सदस्य अपने मौजूदा ईपीएफ नॉमिनी को बदल सकते हैं। कोई भी व्यक्ति ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एक नया नॉमिनेशन दाखिल कर सकता है। इस नए सदस्य को ईपीएफओ द्वारा अंतिम माना जाएगा।
यह भी पढ़ें- सस्ते राशन की दुकान से सामान लेने में हुआ बड़ा बदलाव,जानिए एक क्लिक पर
बता दें कि EPFO के सभी सदस्यों को पीएफ अकाउंट में ईपीएफ नॉमिनी की सुविधा प्रदान की जाती है। अगर आप भी अपने इपीएफ में नॉमिनी को बदलना चाहते हैं तो आपको इन आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा। हालांकि, इसके लिए कुछ डाक्यूमेंट्स जैसे आधार से जुड़ा यूएएन, आधार कार्ड से जुड़ा एक मोबाइल नंबर और फोटो और एड्रेस के साथ अपडेटेड मेंबर प्रोफाइल, बैंक खाता संख्या, IFSC कोड आदि जरूरी हैं।
ऐसे बदलें नॉमिनी
ईपीएफओ अकाउंट के नॉमिनी बदलने के लिए सबसे पहले किसी ब्राउजर में जाकर आपको ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं। इसके बाद सर्विस के ऑप्शन को सेलेक्ट करें और फिर फॉर एम्पलाइज के विकल्प पर क्लिक करके मेंबर यूएएन/ऑनलाइन सर्विस (ओसीएस/ओटीपी) पर क्लिक करें। फिर इसके बाद यूएएन और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें और लॉग इन करने के बाद मैनेज टैब में उपलब्ध ई-नॉमिनेशन के ऑप्शन को चुनें। इसके बाद सके बाद स्क्रीन पर प्रोवाइड डिटेल के टैब पर सेव क्लिक करें और फैमिली डिक्लेरेशन को अपडेट करने के लिए येस पर क्लिक करें। फिर एड फैमिली डिटेल्स पर क्लिक करें और यहां एक से अधिक नॉमिनी को जोड़ें। फैमिली डिक्लेरेशन को अपडेट करने के लिए आपको येस पर क्लिक करना होगा। फिर एड फैमिली डिटेल्स पर क्लिक करके आप एक से अधिक नॉमिनी तो जोड़ सकते हैं। शेयर की कुल राशि डिक्लेयर करने के लिए नॉमिनेशन डिटेल्स पर क्लिक करें और इसके बाद सेव ईपीएफ नॉमिनेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आखिर में ओटीपी जनरेट करने के लिए ई-साइन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे सबमिट करने के बाद आपका नॉमिनी चेंज हो जाएगा।