- Advertisement -
देश में आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक यूनिक दस्तावेज है, जिसमें की व्यक्ति की जरूरी जानकारी मौजूद होती है। किसी भी कंपनी की सिम निकलवाने के लिए भी आधार कार्ड अनिवार्य हो गया है। हालांकि, आज कल बहुत सारे लोग किसी के भी आधार कार्ड पर सिम निकलवा कर इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर कोई आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल कर रहा है तो आप आसानी से घर बैठे चेक कर सकते हैं और फिर उसकी शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं।
हाल ही में टेलिकॉम डिपार्टमेंट (Telecom Department) ने एक टूल टेलिकॉम एनॉलिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAFCOP) को लॉन्च किया है। इस टूल की मदद से कोई भी व्यक्ति अपने आधार नंबर से जुड़े सभी फोन नंबरों की जांच कर सकता है और पता लगा सकता है कि उसके आधार कार्ड की मदद से के कितने मोबाइल नंबर गैरकानूनी तरीके से इस्तेमाल किए जा रहे हैं। बता दें कि TAFCOP वेबसाइट से कोई भी व्यक्ति गैरकानूनी तरीके से चल रहे नंबरों से भी छुटकारा पा सकते हैं।
अपने आधार से जुड़े मोबाइल सिम के बारे में जानने के लिए आपको सबसे पहले https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ पर जाना होगा। इसके बाद यहां अपना फोन नंबर डालकर Request OTP बटन पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे फिर आपको वेबसाइट पर डालना होगा। ऐसा करने पर आपको आपके आधार से जुड़े सभी नंबर वेबसाइट पर दिखने लगेंगे। जिसके बाद आप यहां उन सभी गैरकानूनी नंबरों को रिपोर्ट और ब्लॉक कर सकते हैं।
- Advertisement -