-
Advertisement
भारतीय रेलवे यात्रियों को दे रहा यह बड़ी सौगात, अब टिकट के पैसे नहीं होंगे बर्बाद
नई दिल्ली। भारत (India) में रोजाना करोड़ों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं, इसलिए रेलवे (Railway) से जुड़े अपडेट्स के बारे में जानकारी रखना जरूरी हो जाता है। कई बार आपको किसी एमर्जेंसी के कारण ट्रेन चार्ट तैयार होने के बाद भी रेल टिकट कैंसिल (Ticket Cancellation) करना पड़ता है, लेकिन ऐसी स्थिति में भी आपको टिकट कैंसिलेशन का रिफंड (Refund) मिलेगा। इंडियन रेलवे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि किसी कारण से अगर चार्ट तैयार होने के बाद ट्रेन टिकट कैंसिल कराते हैं, तो भी आप रिफंड का दावा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:रेल टिकट लेते वक्त बरतें ये सावधानी, नहीं तो रद्द हो सकती है यात्रा
आईआरसीटीसी ने दी बड़ी जानकारी
आईआरसीटीसी (IRCTC) ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि भारतीय रेलवे (Indian Railway) बिना यात्रा किए या आंशिक रूप से यात्रा किए गए टिकटों को कैंसिल करने पर रिफंड देता है। इसके लिए आपको रेलवे के नियमों के अनुसार टिकट डिपॉजिट रसीद जमा करना होता है।
ऐसे फाइल करें ऑनलाइन टीडीआर
- इसके लिए आप सबसे पहले आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाएं।
- अब होम पेज पर जाकर माई अकाउंट पर क्लिक करें।
- अब ड्रॉप डाउन मेन्यू में जाकर माई ट्रांजेक्शन पर क्लिक करें ।
- यहां आप फाइल टीडीआर ऑप्शन (TDR Option) में किसी एक विकल्प का चयन कर फाइल टीडीआर करें।
- अब आपको उस व्यक्ति की जानकारी दिखेगी, जिसके नाम पर टिकट बुक है।
- अब यहां आप अपना पीएनआर नंबर, ट्रेन नंबर और कैप्चा भरें और रद्द करने के नियमों के बॉक्स पर टिक करें।
- अब आप सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको बुकिंग के समय फॉर्म में दिए गए नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
- यहां ओटीपी डालने के बाद सब्मिट पर क्लिक करें।
- पीएनआर विवरण को सत्यापित करें और रद्द टिकट विकल्प पर क्लिक करें।
- यहां आपको पृष्ठ पर धनवापसी यानी रिफंड की राशि दिखेगी।
- बुकिंग फॉर्म पर दिए गए नंबर पर आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज मिलेगा, जिसमें पीएनआर और रिफंड की विस्तृत जानकारी होगी।