-
Advertisement
मानव परिंदों ने भरी उड़ान, बीड़- बिलिंग में पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप शुरू
Paragliding World Cup: जिला कांगड़ा के बीड़- बिलिंग में पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप (Paragliding World Cup in Bir-Billing)का शुभारंभ आज हुआ। आठ दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष आरएस बाली और मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने बिलिंग से हरी झंडी दिखाकर किया। पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में 26 देशों के 94 पायलट भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में 32 भारतीय प्रतिभागियों सहित 7 महिला प्रतिभागी भी शामिल हैं। आठ दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की सुरक्षा (Protection of Participants)के लिये विशेष इंतजाम किये गये हैं। दो हेलीकॉप्टर, 7 स्वास्थ्य टीमें एम्बुलेंस सहित, 6-6 रेस्क्यू और रेट्रीवल टीमें तैनात की गई हैं। जो अटल विहारी पर्वतारोहण संस्थान मनाली(Atal Bihari Mountaineering Institute Manali) से प्रशिक्षित लोगों की है। पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता की सफलता, सुरक्षा और सुखशांति से आयोजन के लिये शान्ति हवन का आयोजन किया गया। भारतीय संस्कृति और परम्परा के अनुसार सभी की सुरक्षा के लिये आयोजित हवन में विदेशी पैराग्लाइडिंग प्रतिभागियों ने हवन में भाग लिया।
बीड़ में कार्निवाल का आयोजन 6 से 8 नवम्बर तक
इस अवसर पर आरएस बाली ने कहा कि बीड़ बिलिंग दुनिया की सर्वोत्तम, विचित्र और लंबी साइट होने के कारण दुनिया भर के पैराग्लाइडरों का पसंसीदा स्थान है।प्रदेश में सहासिक खेलों गतिविधियों की अपार संभावनाएं हैं और प्रदेश सरकार इनके आयोजनों में हर सम्भव सहयोग कर आयोजकों को प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने कहा कि बीड़ बिलिंग(Bir-Billing) में 2015 के पश्चात एक बाद फिर पैराग्लाइडिंग (Paragliding) की विश्वस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन होने से यहां के लोगों को आर्थिक रूप में लाभ होने के साथ-साथ यहां के स्थानीय पायलटों को विश्व के बेहतरीन पैराग्लाइडिंग पायलटों को देखने के साथ उनसे सीखने का अवसर मिलेगा। बीड़ लैंडिंग साइट के लिये 60 लाख और अन्य सुविधाओं के लिये पर्यटन विभाग की ओर 7 लाख जारी किया गया है। इसके अलावा उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिये 35 लाख देने की घोषणा की। उन्होंने खीर गंगा घाट पार्किंग में लिफ्ट लगाने की भी घोषणा की। 6 से 8 नवम्बर तक लैंडिंग साइट बीड़ में कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
शिव सूद
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Follow the Himachal Abhi Abhi WhatsApp Channel