-
Advertisement
ब्रेकिंगः गोविंद सागर झील में समा गई कार, छोटे भाई की मौत, बड़ा भाई व भाभी सुरक्षित निकाले
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है। उपमंडल बंगाणा के तहत लठियानी में एक कार गोविंद सागर झील में अनियंत्रित होकर समा गई। कार में हमीरपुर के दो सगे भाई व एक भाई की पत्नी सवार थे। जिनमें से बड़े भाई व उसकी पत्नी को सुरक्षित निकाल लिया। जबकि छोटे भाई की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान विकास पुत्र सुरेश निवासी मैहरे बड़सर जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम सहित प्रशासन भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह हमीरपुर का एक ही परिवार कार में सवार हो कर लठियानी में गोविंद सागर झील किनारे घूमने आए थे। इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर गोविंद सागर झील में समा गई। कार में हमीरपुर निवासी विकास, उसका भाई विशाल और भाभी काजल सवार थी। शोर मचाने में पर स्थानीय लोगों की मदद से विशाल व उसकी पत्नी काजल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि विकास मृत अवस्था में बाहर निकाला गया। एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर गई है। शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…