-
Advertisement
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर, राहुल भी पहुंचे
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं लगातार बढ़ती कीमतों का विरोध करने आज कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन करने उतरा है। इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए हैं। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस संसद के सामने विजय चौक के करीब देशव्यापी प्रदर्शन कर रहा है जिसमें राहुल गांधी समेत अन्य कई दिग्गज नेता शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- आप चाहकर भी छिपा नहीं सकते अपनी इनकम, कल से सरकार करने जा रही है ये बड़ा इंतजाम
Daro mat.
The Congress party is resolved for a #MehangaiMuktBharat!
We will fight until all your problems are solved.
We will fight until all your needs are prioritised. pic.twitter.com/VEa8Bjgl4q— Congress (@INCIndia) March 31, 2022
इस दौरान, राहुल गांधी ने कहा कि आज यहां हमारे कांग्रेस के सांसद और हर राज्य में हमारे नेता पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारी मांग है कि पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी को रोका जाए। इसका असर गरीबों पर हो रहा है। गैस सिलेंडर के दाम दोगुने हो गए हैं इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ है। सरकार का साफ एजेंडा है कि गरीब से पैसा निकाला जाए और दो तीन अरबपतियों को दे दिया जाए।
राहुल ने आगे कहा हमने चुनाव के समय भी लोगों से कहा था कि अभी पेट्रोल ले लो चुनाव के बाद सरकार पैसे बढ़ा देगी।प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि जब दुनिया में कच्चे तेल के दाम सबसे कम थे तब भी यह सरकार पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ा रही थी। उन्होंने कहा कि 101 रुपये के तेल में से 52 रुपये सरकार एक्साइज टैक्स के रूप में ले रही है जो की जनता के साथ धोखा है।