-
Advertisement
दादी ने बताई अपनी अजीबोगरीब अंतिम ख्वाहिश, लोग रोएं कम…ड्रिंक ज्यादा पीएं
अपने घर में कोई भी कार्यक्रम हो, हर किसी की कुछ ना कुछ ख्वाहिशें ( Wish) जरूर होती है। 92 साल की एक दादी ने अपनी कुछ ख्वाहिशें शेयर की हैं। वे चाहती हैं कि उनके मरने (Death) के बाद पूरी की जाएं। बाकायदा उन्होंने अपने अंतिम संस्कार के दौरान क्या-क्या होगा, इसे बताया है। आमतौर पर लोग अपने मरने की बात नहीं करना चाहते, लेकिन अमेरिका (America) के कनेक्टिकट की रहने वाली लिलियान ड्रोनियक ने अपनी मौत और अंतिम संस्कार को लेकर कुछ नियम पहले से ही बना दिए हैं, जिनका पालन उनके घरवालों और दोस्तों को करने हैं। टिकटॉक (TikTok) पर उन्होंने अपने इन नियमों के बारे में बताया है।
यह भी पढ़ें:दफनाने से पहले दादी को लिपस्टिक लगा रही थी पोती, हुआ कुछ ऐसा-चेहरे से अलग हो गए होंठ
क्या हैं वो 3 अजीबोगरीब नियम
Mirror की रिपोर्ट के मुताबिक 92 साल की लिलियान ड्रोनियक ((Lillian Droniak) ) ने 3 अहम नियम बताए हैं, जिनका पालन वो अपने अंतिम संस्कार के दौरान चाहती हैं। इसमें पहला नियम ये है कि लोग आकर उनकी मौत पर दुखी हों और रोएं, लेकिन रोना-धोना इतना ज्यादा नहीं होना चाहिए कि वो मूर्ख नज़र आने लगें। दूसरे नियम के तौर पर उन्होंने बर्था नाम की एक महिला का नाम लिया है और कहा है कि उसे अंतिम संस्कार में बिल्कुल नहीं बुलाया जाए। वो आए भी तो उसे अंदर नहीं बुलाया जाना चाहिए। वहीं तीसरे नियम के तौर पर उन्होंने बताया है कि उनके अंतिम संस्कार में लोगों को जाकर ड्रिंक करना है, वे इसे उनके नाम पर लिया गया एक शॉट बताया है।
यह भी पढ़ें:ख्वाहिशों को कैसे जिया जाता है यह सीखना हो तो केरल के इस दंपति कहानी पढ़ें
लोगों को पसंद आई दादी की रूलबुक
लिलियान के इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा है और पसंद किया है। वे @grandma_droniak नाम से टिकटॉक पर अकाउंट बना रखा है, जिसे 3.9 लोग फॉलो करते है। वे अपने अकाउंट से ट्यूटोरियल्सए फैशन टिप्स और डेटिंग एडवाइस भी देती रहती हैं। वे उम्र में भले ही 92 साल की हैं, लेकिन उनकी डेटिंग को लेकर सलाह आज की लड़कियों के लिहाज से भी उपयोगी होती हैं। मसलन किस तरह के सही ब्वॉयफ्रेंड चुनें और किस तरह के लड़कों से दूर रहने में ही भलाई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…