-
Advertisement
जेपी नड्डा की दो टूक: जिताऊ और अच्छी परफोर्मेंस वालों को मिलेंगे टिकट
शिमला। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) ने आज शिमला में अभिनंदन कार्यक्रम के बाद पहले विधायक दल की बैठक (BJP legislature Party Meeting) और और फिर पदाधिकारियों से लंबी चर्चा की। इस दौरान जेपी नड्डा ने बीजेपी पदाधिकारियों को दो टूक कह दिया है कि अगर किसी का टिकट कट जाए तो उसमें नाराजगी नहीं होनी चाहिए। टिकट ना मिलने के बाद भी पार्टी के लिए इसी निष्ठा से काम करते रहें। उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) बहुत बड़ी पार्टी है। टिकट तो विधानसभा क्षेत्र में जिताऊ और अच्छी परफोर्मेंस वालों को ही मिलेंगे। इस तरह से नड्डा ने कमजोर प्रदर्शन वाले विधायकों और नेताओं (MLA and leaders) के टिकट कटने के संकेत दे दिए हैं।
यह भी पढ़ें:शिमला पहुंचे जेपी नड्डा, सीएम जयराम ने किया स्वागत; खुली जीप में निकाला रोड शो…
शनिवार को राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ शिमला (Shimla) में नड्डा ने बीजेपी विधायकों की बैठक ली। इसमें अधिकतर बीजेपी विधायक शामिल हुए। नड्डा ने एक-एक विधायक से उनके क्षेत्रों में बीजेपी की स्थिति के बारे में पूछा। उन्होंने जानना चाहा कि सरकारी योजनाओं का उनके क्षेत्र में किस तरह से प्रचार हो रहा है। उन्होंने कुछ विधायकों की ओर से आए जवाब पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि प्रचार कार्य और अधिक तेज किए जाने की जरूरत है। बहुत सी सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को हो रहा है, लेकिन इस बारे में उन्हें ठीक से बताना होगा। उन्होंने दोहराया कि कांग्रेस में नेतृत्व का संकट है। आप का भी प्रदेश में कोई वजूद नहीं है।
यह भी पढ़ें:नड्डा ने शिमला से किया चुनावी शंखनाद, कहा-चार राज्यों में मिशन रिपीट, अब हिमाचल की बारी
नड्डा ने बीजेपी पदाधिकारियों से की लंबी मंत्रणा
इसके बाद जगत प्रकाश नड्डा ने बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों में बीजेपी प्रदेश प्रभारी अविनाश खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur), संगठन महामंत्री पवन राणा, अन्य महामंत्री, पूर्व प्रदेशाध्यक्षों समेत अन्य पदाधिकारियों से लंबी मंत्रणा की। नड्डा ने इन पदाधिकारियों को बताया कि विधायकों और अन्य नेताओं को यह संदेश देने की जरूरत है कि यदि आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट कट जाए तो इससे नाराजगी ना हो। इस स्थिति में सभी को पार्टी के लिए काम करना होगा। देर रात को पार्टी की कोर कमेटी वित्त की भी एक बैठक हुई।
नड्डा ने सुबह नगर निगम शिमला के पार्षदों की बुलाई बैठक
जेपी नड्डा ने रविवार सुबह नौ बजे नगर निगम शिमला (Municipal Corporation Shimla) के पार्षदों की भी एक बैठक बुलाई है। उनसे निगम चुनाव पर फीडबैक लिया जाएगा। आगामी रणनीति बनेगी। इसके बाद साढे़ दस बजे नड्डा पत्रकार वार्ता को भी संबोधित करेंगे।