-
Advertisement
आधी रात को फिर जले मजदूरों का आशियानें
ऊना। जिला में गरीब बहारी राज्यों के मजदूरों के आशियाने आग की चपेट में आने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। एक ओर जहां गुरुवार को ऊना शहर के वार्ड नंबर 4 में मजदूरों के आशियाने जलकर राख हो गए थे वहीं अब गांव बसाल में करीब 150 झुगियां आग की चपेट में आ गई। आधी रात को हुए इस दर्दनाक मंजर के दौरान आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग ने अपने अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।