-
Advertisement
धूमल बोले, जो वीर सैनिकों से वीरता का सबूत मांगता है वो कैसा देशभक्त
ऊना। जो व्यक्ति अपने ही वीर सैनिकों (Heroic Soldiers) की वीरता का सूबत मांगता हो, वो कैसा देशभक्त। उसे अपने वीरों पर कम और विदेशी मीडिया (Foreign Media) पर ज्यादा विश्वास है। पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल (Former CM Prem Kumar Dhumal) ने अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि हिमाचल देवभूमि के साथ वीरभूमि भी है। हिमाचल (Himachal) के कण-कण में वीरता है और प्रदेश के कई वीरों ने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। देश के वीरों पर अंगुली उठाने वाले केजरीवाल (Kejriwal) को हिमाचल की जनता नकारने वाली है।
यह भी पढ़ें:अनुराग ठाकुर ने सुजानपुर को दी करोड़ों की सौगात, धूमल बोले..मैं लोगों का कर्जदार
धूमल ने आम आदमी पार्टी को लेकर कहा कि हिमाचल ने कभी भी तीसरे विकल्प को नहीं चुना और आप का वही हाल होगा, जो पहले वाली पार्टियों का हो चुका है। देश की सेवा के लिए प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों के प्रदेश हिमाचल में कम से कम ऐसे व्यक्ति को कोई स्थान नहीं मिल सकता, जो देश के वीर सैनिकों द्वारा की गई सर्जिकल और एयर स्ट्राइक (Air Strike) के सबूत मांगता फिरता है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल बीजेपी के मिशन रिपीट को जेपी नड्डा ने संभाला मोर्चा अब मंडी में करेंगे रोड शो
हिमाचल सरकार द्वारा जनता को फ्री बिजली और पानी (Water) की घोषणा के सवाल पर धूमल ने कहा कि यदि सरकार के पास संसाधन हैं तो सरकार अपने नागरिकों को सुविधा दे सकती। वहीं, इस दौरान धूमल ने प्रदेश में बीजेपी (BJP) की सरकार रिपीट होने का भी दावा किया। वहीं, उपचुनाव में हार के बावजूद मिशन रिपीट के कामयाब होने के सवाल पर धूमल ने कहा कि राजनीती में चुनाव एक लड़ाई है।
लड़ाई जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, उस तरह रणनीति भी बदलती रही है। वहीं, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष (BJP National President) द्वारा किसी की भी टिकट पक्की न होने के ब्यान पर धूमल ने कहा कि यह बात शत प्रतिशत सही है, किसी की भी टिकट कन्फर्म नहीं होती। पार्टी जिसे जो दायित्व सौंपती है, उसे उसी प्रकार काम करना पड़ता है।