-
Advertisement
हिमाचल के चंबा में भीषण अग्निकांड: चार घर जलकर हुए राख; 10 भेड़-बकरियां जिंदा जलीं
चंबा। हिमाचल के चंबा (Chamba) जिला के जनजातीय क्षेत्र पांगी (Pangi) में भीषण अग्निकांड में चार मकान जलकर राख (Four Houses Burnt Chamba) हो गए। वहीं इस आगजनी में 10 भेड़ बकरियां जिंदा जल (Burnt Alive) गईं। यह आग पांगी की पुर्थी पंचायत के थांदल गांव में देर रात को लगी। आग लगने से पूरे गांव में चीखो पुकार मच गई। आग के बीच जल रहे मकान के मालिक अपने सामान को बचाने की जदोजहद करते दिखे। इस अग्निकांड में पीड़ितों को लाखों का नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: जंगल में लगी भीषण आग बाल आश्रम तक पहुंची, प्रशासन ने करवाया खाली
मिली जानकारी के अनुसार देर रात को सबसे पहले एक घर में अचानक आग लग गई। यह आग इतनी तेजी से भड़की की इसने कुछ ही देर में रौद्र रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते आसपास के चार घरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की घटना का पता चलते ही ग्रामीण इक्ट्ठा हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के हाथ में जो भी बर्तन आया उसी से पानी भर भर कर आग (Fire) पर काबू पाने का प्रयास किया जाने लगा। लेकिन सब प्रयास बेकार साबित हुए और आग ने चार घरों को जलाकर राख कर दिया। इस दौरान आग में 10 भेड़-बकरियां भी जिंदा जल गईं। आग की सूचना मिलने पर आज यानी मंगलवार सुबह पांगी जिला मुख्यालय से प्रशासन की ओर से तहसीलदार और पटवारी मौके पर पहुंचे। उपमंडल अधिकारी रजनीश शर्मा ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम (Revenue Department Team) को मौके पर भेजा गया है। नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। पीड़ितों को जल्द ही राहत प्रदान की जाएगी।