-
Advertisement
गर्मियों वाली बर्फ के बीच यूं रेंगते रहे वाहन
शिमला। गर्मियों का मौसम (Summer Season) है। मैदानी इलाके तो तप ही रहे हैं, लेकिन पहाड़ भी बराबर तप रहे हैं। आज तो पूरा यूटर्न हो गया। मौसम ने ऐसी पलटी मारी कि बारिश (Rain) की बौछारों के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई, जिससे सड़क पर सफेद बजरी बिछ गई। इसी सफेद बजरी के बीच वाहन कुछ इस तरह रेंगते दिखे।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
Tags