-
Advertisement
NEET PG 2022: इस वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) (NBEMS) NEET PG के एडमिट कार्ड जल्द ही natboard.edu.in और nbe.edu.in पर जारी किए जाएंगे। वहीं, अभ्यर्थी इस साइट पर परीक्षा से जरूरी जानकारी भी जारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें- इस दिन तक करवाएं राशन कार्ड की e-kyc, जानिए पूरा प्रोसेस
जानकारी के अनुसार, नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज 21 मई, 2022 को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर (NEET PG) 2022 आयोजित करेगा। ये प्रवेश पत्र बैच-वार जारी किए जाएंगे। छात्र एनईईटी-पीजी 2022 इंडेक्स पेज पर एनबीईएमएस वेबसाइट https://natboard.edu.in और https://nbe.edu.in पर समय-समय पर एडमिट कार्ड के लिए अपने आवेदक लॉगिन खातों की जांच करते रहें।
अभ्यर्थियों को रिपोर्टिंग समय से पहले परीक्षा स्थल पर पहुंचना होगा। किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र में देर से प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं, परीक्षा स्थल पर एक मूल, सरकार द्वारा जारी फोटो आईडी प्रूफ और एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट लेकर जाना होगा। ध्यान रहे कि परीक्षार्थियों को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र के अंदर प्रतिबंधित सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों के सामान को सुरक्षित रखने की कोई व्यवस्था नहीं की जाएगी। परीक्षा के दौरान किसी भी अनुचित साधन को अपनाने का दोषी पाए जाने वाले अभ्यर्थी को दंड के साथ दंडित किया जा सकता है।