-
Advertisement
ऐसे नंबर वाले नोट दिलाएंगे लाखों रुपए, जानिए कैसे होगी मोटी कमाई
आजकल महंगाई काफी बढ़ गई है, जिसके चलते हर कोई चाहता है कि उसकी किसी ना किसी तरीके से एक्स्ट्रा कमाई हो जाए। अगर आप भी एक्स्ट्रा कमाई (Earn Money) करना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसी एक ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे आप मिनटों में लाखों की कमाई कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें- भारत के इस राज्य में बहती है आईने जैसी नदी, यहां देखें तस्वीरें
अक्सर हम देखते हैं कि कुछ लोगों को पुराने सिक्कों के कलेक्शन का शौक होता है। अगर आपको भी ऐसा शौक है या फिर आपके पास भी 786 नंबर वाला कोई नोट है तो आप आसानी से लाखो कमा सकते हैं। आजकल ऐसे कई वेबसाइट हैं जिन पर इन सिक्कों की बिक्री होती है, जिनमें इंडिया मार्ट (Indiamart), ई-बे (Ebay), क्विकर जैसी वेबसाइट्स शामिल हैं।
गौरतलब है कि हमारे इर्द-गिर्द धर्म और किस्मत में भरोसा रखने वाले लोगों की कमी नहीं है। बहुत सारे लोग 786 नंबर को लकी मानते हैं। इस्लाम में 786 अंक का बहुत बड़ा महत्व है और वे लोग 786 को बहुत पवित्र मानते हैं। ऐसे ही 786 को लेकर अलग-अलग धर्म विशेषज्ञों की अपनी अलग-अलग राय है।
ऐसे बेचें नोट
786 नोट बेचने के लिए सबसे पहले www.ebay.com पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर खुद को सेलर के रूप में रजिस्टर करें और फिर अपने नोट की एक साफ फोटो साइट पर अपलोड करें। इसके बाद जो लोग इस एंटीक नोट को खरीदने में रुचि रखते होंगे वो आपसे कॉन्टैक्ट करेंगे। इसके बाद आप अपने हिसाब से यहां अपने हिसाब से बेच सकते हैं।
हो सकती है इतनी कमाई
इस वेबसाइट पर रजिस्टर कर आप 786 नंबर वाले नोट बेच सकते हैं। इस तरह के नोट के लिए अब तक 3 लाख रुपए तक की बोली लगाई जा चुकी है।