महंगाई के दौर में इस तरह करेंगे पैसे खर्च तो नहीं बिगड़ेगा घर का बजट

अब कमाई के बाद सीधे बचत और तब खर्च पर आना होगा

महंगाई के दौर में इस तरह करेंगे पैसे खर्च तो नहीं बिगड़ेगा घर का बजट

- Advertisement -

महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। पेट्रोल-डीजल से लेकर नींबू, तेल और सब्जियों के अलावा जरूरी वस्तुओं के दाम इस समय आ,मान छू रहे हैं। जाहिर है ऐसे में घर का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है। लोगों की आमदनी तो नहीं बढ़ रही लेकिन खर्च लगातार बढ़ रहा है। लोगों के सामने इस समय बड़ा सवाल एक ही है कि आखिर घर चले तो कैसे। इस बढ़ती महंगाई के बीच कम पैसे में घर सही ढंग से चले इसके लिए लोग भरसक प्रयास कर रहे हैं। चलिए आज कुछ ऐसा जानते हैं जिससे आप की घर गृहस्थी पर महंगाई का कम असर पड़े।


यह भी पढ़ें:प्लास्टिक की पानी की बोतल भी दे सकती है आप को रोजगार, जानें कैसे

अभी तक जो आप को सैलरी मिल रही थी , उस अनुपात में आप पैसा खर्च कर रहे थे और फिर बचत कर रहे थे। महंगाई के दौर में इसे भी बदलना जरूरी है, क्योंकि महंगाई बढ़ने के साथ-साथ आप जो बचत कर रहे हैं, वह आने वाले समय में पर्याप्त रिटर्न नहीं दे पाएगा। इसलिए इसे बढ़ाना जरूरी है और यह आपके फायदे के लिए ही होगा। आप यह सोचकर बचत का अनुपात बढ़ाइए कि आने वाले समय में इसका जो रिटर्न मिलने वाला है, वह भी आपके ही काम आएगा। ज्यादा पैसा आपको ज्यादा रिटर्न देगा।

अभी जो कमाई, खर्च और बचत को महत्व दिया जाता है। लेकिन इस इसमें बदलाव का समय आ गया है। कमाई के बाद सीधे बचत और तब खर्च पर आना होगा। सैलरी मिलते ही खर्च पर फोकस करने लगते हैं और कई बार अनाप-शनाप खर्च करते हैं। ऐसे में ठीक से बचत नहीं हो पाता, तो अब इसे बदलकर निश्चित बचत पर फोकस करें और फिर बचे हुए पैसे से खर्च चलाइए। बचत का तरीका और इसका महत्व सिर्फ एक नहीं बल्कि, घर के सभी सदस्यों को जानना जरूरी होगा। तभी यह सफल भी होगा। इसे कैंपेन की तरह लेकर चलना होगा।

आवश्यक निवेश के लिए इसे सेल्फ की जगह ऑटो डेबिट के हिसाब से ले चलें, क्योंकि सैलरी मिलते ही आप लालच में आकर पैसा अनाप-शनाप पैसा खर्च करेंगे और तब आप बचत के लिए जरूरी पैसा नहीं रख पाएंगे। ऐसे में पहले ही बचत के अनुपात के लिए निर्धारित जगहों पर ऑटो डेबिट मोड के जरिए पैसे को निकल जाने दें। इसके बाद खर्च के बचे पैसो से जरूरत हिसाब से खर्च करें। बचत के लिए आप एसआईपी, रेकरिंग, एफडी, पीपीएफ आदि में पैसा रख सकते हैं। यह ध्यान रहे कि बचत किसी भी एक जगह न करके थोड़ा-थोड़ा कुछ जगहों पर करें, इससे रिस्क कम होगा।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group… 

- Advertisement -

Tags: | home management | Budget | House | inflation | national news | business news
loading...
Facebook Join us on Facebook Twitter Join us on Twitter Instagram Join us on Instagram Youtube Join us on Youtube

RELATED NEWS

हिमाचल अभी अभी बुलेटिन

Download Himachal Abhi Abhi App Himachal Abhi Abhi IOS App Himachal Abhi Abhi Android App

Himachal Abhi Abhi E-Paper


विशेष




×
सब्सक्राइब करें Himachal Abhi Abhi अलर्ट
Logo - Himachal Abhi Abhi

पाएं दिनभर की बड़ी ख़बरें अपने डेस्कटॉप पर

अभी नहीं ठीक है