-
Advertisement
फोन में जल्दी नहीं खत्म होगा इंटरनेट, बस करना होगा ये आसान काम
अब स्मार्टफोन और इंटरनेट (Internet) हर किसी की लाइफ का एक अहम हिस्सा बन गया है। ज्यादातर लोग दिनभर अपना समय फोन पर बिताते हैं। हालांकि, फोन डेटा खत्म होने के कारण उन्हें कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको इंटरनेट डेटा बचाने का तरीका बताएंगे।
यह भी पढ़ें- ऐसे नंबर वाले नोट दिलाएंगे लाखों रुपए, जानिए कैसे होगी मोटी कमाई
देशभर में टेलीकॉम कंपनियां कई प्रीपेड प्लान्स पेश करती हैं, जो डेली लिमिटेड डाटा देती हैं। जबकि, कुछ कंपनियां अनलिमिटेड डेटा भी देती हैं, जोकि समय से पहले ही खत्म हो जाता है। इसके बाद इंटरनेट का इस्तेमाल करना मुश्किल हो जाता है, लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं। दरअसल, आप अपने फोन में डेली डेटा लिमिट को सेट कर सकते हैं।
ऐसे करें डेटा लिमिट को सेट
फोन में डेटा लिमिट को सेट करने के लिए सबसे पहले स्मार्टफोन की सेटिंग में जाएं। इसके बाद सिम कार्ड और मोबाइल डाटा के ऑप्शन पर जाकर डाटा यूसेज पर जाएं। इसके बाद मोबाइल डाटा लिमिट पर क्लिक करके डाटा लिमिट को सेलेक्ट करें।