-
Advertisement
हिमाचल के चंबा जिला में 200 पदों पर हो रही भर्ती, यहां जाने कब होंगे कैंपस साक्षात्कार
चंबा। हिमाचल में रोजगार की तलाश में भटक रहे युवा चंबा में अमना भाग्य आजमा सकते हैं। चंबा (Chamba) जिला में मल्टीनेशनल कंपनी 21 मई को कैंपस साक्षात्कार (Campus Interview) के माध्यम से 200 युवाओं का चयन करेगी। चयनित युवाओं को 12 हजार तक मासिक वेतन दिया जाएगा। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने दी। उन्होंने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय रंगमहल चंबा में 21 मई को कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें टीडीएस मैनेजमेंट कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पंजाब में 200 पदों के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे। इन पदों के लिए आवेदनकर्ता की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष व शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं, आईटीआई (ऑल ट्रेड), डिप्लोमा (मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल), निर्धारित की गई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में सरकारी विभागों में भरे जाएं ये पद, अगले सप्ताह जारी हो सकती है अधिसूचना
उन्होंने बताया कि चयनित किए गए युवाओं को कंपनी द्वारा मासिक वेतन 9193 से 11902 ग्रोस रखा गया है। इच्छुक आवेदक साक्षात्कार के लिए शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा लेकर निर्धारित स्थान पर सुबह 10:30 बजे जिला रोजगार कार्यालय चंबा रंगमहल में उपस्थित हो कर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना महामारी को ध्यान मे रखते हुए अवेदकों से निवेदन है कि सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें, मास्क का प्रयोग करें, भीड़ ना करें और एक समय पर एक ही आवेदक साक्षात्कार के लिए आएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page