-
Advertisement

हिमाचल में महिला और पुरुष वर्ग को मिलेगी नौकरी, 19 मई को यहां होंगे साक्षात्कार
Last Updated on May 13, 2022 by Vishal Rana
ऊना। हिमाचल में बेरोजगार युवाओं के लिए यह खबर राहत भरी है। मैसर्ज बजाज कैपिटल लिमिटेड ऊना (Una) शाखा में 30 पद अधिसूचित किए गए है, जिसमें क्लाईंट रिलेशनशिप ऑफिसर (Client Relationship Officer) के 10 पुरुष व महिलाए क्लाईंट केयर एग्जीक्यूटिव के 10 पद महिला के व सर्वे इंटर्न के 10 पद पुरुष वर्ग में भरे जाएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने बताया कि क्लाईंट रिलेशनशिप ऑफिसर के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications) स्नातक व एमबीए और क्लाईंट केयर तथा सर्वे इंटर्न के लिए 12वीं से स्नातक पास होना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल के युवाओं के पास नौकरी पाने का मौका, दस से 15 हजार मिलेगी सैलरी
उन्होंने बताया कि अभ्यार्थी को क्लाईंट रिलेशनशिप ऑफिसर पद के लिए 10 से 16 हज़ार रुपए प्रतिमाह वेतन (Salary) सहित ईपीएफए ईएसआईसी की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा क्लाईंट केयर पद के लिए 10 हजार से 13250 रुपए, ईपीएफ व ईएसआईसी तथा सर्वें इंटर्न पद के लिए 10 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार (Interview) 19 मई को सुबह 11 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में आने के लिए किसी प्रकार का कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page