-
Advertisement

हिमाचल में सरकारी विभागों में भरे जाएं ये पद, अगले सप्ताह जारी हो सकती है अधिसूचना
Last Updated on May 14, 2022 by sintu kumar
हिमाचल में सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए एक गुड न्यूज है। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग जल्दी ही कई पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इस संबंध में अगले सप्ताह तक अधिसूचना जारी हो सकती है। नई अधिसूचना जारी होने से युवाओं को सरकारी नौकरी का मौका मिलेगा। कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 40 से 45 अलग-अलग श्रेणी के पोस्ट कोड के तहत भर्तियां की जानी है। युवा काफी समय से इन भर्तियों का इंतजार कर रहे हैं। आने वाले समय में चुनावों को देखते हुए सरकार भी चाहती है युवाओं को रोजगार मिले।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में महिला और पुरुष वर्ग को मिलेगी नौकरी, 19 मई को यहां होंगे साक्षात्कार
सबसे पहले शिक्षा विभाग की बात करते हैं। शिक्षा विभाग में ड्राइंग टीचर्स की भर्ती होनी है। प्रदेश में 314 टीचर नियुक्त किए जाएंगे। इसके साथ राज्य सचिवालय में क्लर्क के 55 पदों को भरने की तैयारी की जा रही है। बिजली बोर्ड में अलग-अलग करीब 12 कैटेगरी के 500 से ज्यादा पदों को भरा जाना है। सरकार ने विभाग में खाली पड़े जितने पदों को भरने के लिए चयन आयोग को संस्तुति भेजी है, उसके मुताबिक फील्ड स्टाफ के पदों की संख्या ज्यादा है।
चयन आयोग के सेक्रेटरी जितेंद्र कंवर का कहना है कि विज्ञापन जारी करने की तैयारी चल रही है। 40 से 45 पोस्टकोड का विज्ञापन अगले सप्ताह तक जारी हो जाएगा, जिसमें बिजली बोर्ड, शिक्षा विभाग और सचिवालय में क्लर्क के पदों को भरा जाएगा। जाहिर है कुछ दिनों पहले जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने ने कहा कि कहीं पर भी शत -प्रतिशत पद नहीं भरे जाते ,लेकिन फिर भी प्रदेश सरकार आने वाले समय में 17 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां करेगी, जिसमें शिक्षा विभाग में लगभग 8 हजार, लोक निर्माण विभाग में करीब 5 हजार, जल शक्ति विभाग में लगभग 4 हजार पद भरे जाएंगे।