-
Advertisement
अभाविप कार्यकर्ता शैक्षिक परिसरों में आ रही समस्याओं पर करेंगे चर्चा
शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में अभाविप (ABVP) की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक का सरस्वती विद्या मंदिर, हिम रश्मि परिसर, विकास नगर में प्रारंभ हुआ। इस बैठक में देश के सभी हिस्सों से कुल 469 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। इस बैठक में अभाविप के 75 वर्ष, स्वावलंबी भारत, राष्ट्रीय शिक्षा नीति का क्रियान्वयन, राज्य सरकारों का विश्वविद्यालयों में बढ़ता हस्तक्षेप और पेपर लीक जैसे मामलों पर कार्यकारी परिषद विस्तृत चर्चा करेगी।
बैठक में देश भर के शैक्षिक परिसरों में आ रही समस्याओं पर भी चर्चा की जाएगी, जिनके निवारण के लिए योजना भी बनाई जाएगी। इसके अलावा प्रतिनिधियों के समक्ष चार प्रस्ताव रखे जाएंगे, जिनमें सुझावों को शामिल कर कार्यकारी परिषद द्वारा पारित किया जाएगा। बैठक का शुभारंभ अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. छग्गन भाई पटेल, राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी और राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान ने किया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…