-
Advertisement
हिमाचल: सड़क किनारे पार्क 50 वाहनों के साथ तोड़फोड़, बाइकों को फेंका नीचे
चंबा। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में सड़क किनारे पार्क किए गए वाहनों (Vehicles) की तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। शहर में सड़क किनारे पार्क किए गए करीब 50 दोपहिया और चौपहिया वाहनों के साथ तोड़फोड़ की गई है। ये वारदात बुधवार सुबह की बताई जा रही है। वहीं, पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर लिया है।
ये भी पढ़ें-हिमाचल: गाड़ी में थी चोरी की बैटरियां, लोगों ने ऐसे पकड़ा चोर गैंग का एक सदस्य, दूसरा फरार
जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह चंबा मुख्यालय के मोहल्ला धडोंग से जमसाली और टीवी अस्पताल मार्ग पर सड़क किनारे
खड़ी करीब 50 गाड़ियों को नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिस लाइन बारगा से धडोंग से होता हुआ सपड़ी
बाजार और जनसली बाजार की ओर गया और इस दौरान उसे रास्ते में सड़क किनारे जो भी गाड़ी खड़ी दिखाई दी, उसके शीशे तोड़ दिए। आरोपी ने कुछ बाइकों को सड़क के नीचे भी गिरा दिया है।
खड़ी करीब 50 गाड़ियों को नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिस लाइन बारगा से धडोंग से होता हुआ सपड़ी
बाजार और जनसली बाजार की ओर गया और इस दौरान उसे रास्ते में सड़क किनारे जो भी गाड़ी खड़ी दिखाई दी, उसके शीशे तोड़ दिए। आरोपी ने कुछ बाइकों को सड़क के नीचे भी गिरा दिया है।
तोड़फोड़ के कारण वाहन चालकों को काफी नुकसान हुआ है। वहीं, गाड़ियों की तोड़फोड़ की आवाज सुनकर लोग घर से बाहर निकले। जिसके बाद आरोपी जनसाली बाजार की तरफ भागा तो लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
फिलहाल, आरोपी पुलिस हिरासत में है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पहले उसकी मानसिक
स्थिति की जांच के लिए उसका मेडिकल करवाना होगा।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी चंबा अभिमन्यु ने बताया कि उन्हें इस बात की सूचना सुबह मिली थी। उन्होंने बताया कि आरोपी राख गांव का रहने वाला है। उसके परिवार से पता चला है कि शख्स का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। पुलिस ने आरोपी को परिवार को सौंप कर इलाज के लिए पठानकोट भेज दिया है।
Tags