-
Advertisement
हिमाचलः पैरापिट से टकराकर सड़क पर पलटी पिकअप, चालक की गई जान
बिलासपुर। हिमाचल में सड़क हादसे लोगों की जान ले रहे हैं। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 205 पर स्वारघाट से करीब चार किलोमीटर दूर धारकांशी स्थान पर एक अनियंत्रित पिकअप पैरापिट से टकराकर सड़क पर ही पलट गई। इस हादसे में पिकअप चालक की मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए एफआरयु नालागढ़ भर्ती किया गया है।
जानकारी के अनुसार शाहीन बाग दिल्ली से मनाली जा रही इस पिकअप में कुल 6 लोग सवार थे।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः पठानकोट-मंडी एनएच पर भिड़ी दो गाड़ियां, सात लोग हुए घायल
स्वारघाट के निकट धारकांशी स्थान पर यह अनियंत्रित पिकअप पैरापिट से टकराकर सड़क पर ही पलट गई। हादसे में चालक की मौत हो गई , जबकि चालक के साथ बैठे दो लोग घायल हुए है। वाहन में पीछे बैठे तीन सवार सुरक्षित है। सभी घायलों को सीएचसी स्वारघाट की 108 एम्बुलेंस में एफआरयु नालागढ़ में ले जाया गया। वाहन में सवार सभी लोग कारपेंटर का काम करते है और मनाली में ठेकेदार के पास लकड़ी का काम करने जा रहे थे। पिकअप वाहन में प्लाई बोर्ड व अन्य सामान भी भरा हुआ था।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: सड़क किनारे पार्क 50 वाहनों के साथ तोड़फोड़, बाइकों को फेंका नीचे
पिकअप चालक की पहचान मोमहीन (29) पुत्र कलवा चितवाना मेरठ उतर प्रदेश के रूप में हुई है | जबकि घायलों की पहचान राशिद (25) पुत्र अनवर व इरसाद अहमद (29) पुत्र तामीर हुसैन सभी निवासी चितवाना मेरठ उतर प्रदेश के रूप में हुई है | हादसे के बाद हाईवे पर रुक-रुक कर जाम लगता रहा | हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना स्वारघाट की टीम ने मौके पर पहुंचकर आगामी करवाई शुरू कर दी है |
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…