- Advertisement -
राजगढ़। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला में 32 वर्षीय सेना के जवान (Army Soldier) की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा उपमंडल राजगढ़ के नेरीपुल.पुलवाहल मार्ग पर पेश आया, जहां एक बाइक के खाई में गिरने से सैनिक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत जदोल टपरोली निवासी प्रदीप कुमार सेना की जेके 14 राइफल में तैनात था। इन दिनों वह छुट्टी पर घर आया हुआ था। मंगलवार को वह अपनी बाइक से पुलवाहल अपनी ससुराल की तरफ जा रहा था, लेकिन ज्ञानकोट के समीप पहुंचते ही उसकी बाइक (Bike) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायल हुए जवान को सड़क तक लाया और उसे निजी वाहन से उपचार के लिए सिविल अस्पताल राजगढ़ ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। एक हफ्ते के भीतर सिरमौर में सेना के दूसरे जवान की सड़क हादसे में मौत हुई है। इससे पहले हरिपुरधार के समीप भी हादसे में एक जवान की गत दिनों मौत हुई। डीएसपी (DSP) भीष्म ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
- Advertisement -