-
Advertisement
हिमाचल: अब कॉलेज प्रोफेसरों ने शुरू की भूख हड़ताल, सातवां यूजीसी वेतनमान लागू ना करने से खफा
शिमला/धर्मशाला/कुल्लू। हिमाचल में कर्मचारियों की नाराजगी झेल रही जयराम सरकार अब कॉलेज प्रोफेसरों के निशाने पर भी आ गई है। सातवां यूजीसी वेतनमान लागू ना होने और अन्य मांगों को लेकर सरकार से नाराज चल रहे कॉलेजों के प्रोफेसर (College Professors ) प्रदेश भर में शनिवार से भूख हड़ताल (Hunger Strike) पर बैठ गए हैं। प्रोफेसरों ने वेतनमान के मुद्दे के अलावा प्राचार्यों की डीपीसीए कॉलेज शिक्षकों के लिए एमण्फिल/पीएचडी वेतन वृद्धि और कॉलेजों में सीएएस के तहत प्रोफेसरों के पद और यूजीसी मानदंडों के अनुसार अनुबंध शिक्षकों को राष्ट्रीय लाभ समेत अन्य लंबित मुद्दों पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
यह भी पढ़ें:सीएम जयराम का जब कांग्रेसियों ने किया भव्य स्वागत, जिंदाबाद के नारे भी लगाए; जाने क्यों
शनिवार को राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला (Government College Dharamshala) में एचजीटीसीटीए ने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया तथा प्रदेश सरकार से मांग की कि यूजीसी सातवां वेतनमान शीघ्र लागू किया जाए। भूख हड़ताल पर बैठे प्रोफेसरों ने कहा कि यूजीसी वेतनमान देने बारे सरकार का सकारात्मक रवैया नही है। धर्मशाला इकाई अध्यक्ष विक्रम सिवासु ने कहा की सरकार हमारी मांगों को मानने से इंकार क्यों कर रही है जबकि हमारी मांगे जायज हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कॉलेज व विश्वविद्यालय ही बचे हैं जहां ये लाभ प्रदान नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार यूजीसी को लागू करके हमें हमारे अधिकारों से वंचित कर रही है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि शिक्षण बिरादरी और छात्रों के भविष्य के बड़े हित में सभी मुद्दों को हल किया जाएए अधिकारों के लिए अनावश्यक रूप से परेशान ना किया जाए।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में UPSC की प्रारंभिक परीक्षा पांच जून को, धर्मशाला में बनाए तीन केंद्र
राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान शिमला (Shimla) की एचजीसीटीए इकाई द्वारा यूजीसी के सातवें वेतन आयोग (Seventh UGC Pay Scale) की सिफारिशों को लागू करने और अन्य मांगों को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के तेरवें दिन आज सामूहिक भूख हड़ताल की गई। एचजीसीटीए के स्थानीय इकाई के अध्यक्ष डॉण् दिलीप शर्मा और सचिव डॉण् सुनील चौहान ने कहा कि जब देश के 28 राज्यों में यूजीसी वेतमान लागू किए जा चुके हैं तो हिमाचल प्रदेश में क्यों इसे रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय शिक्षक, सीएम सहित शिक्षा मंत्री व प्रशासकीय अधिकारियों से इस बावत अनेक बार अपनी मांग सांझा कर चुका है। लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
कुल्लू में 9 जून तक जारी रहेगी भूख हड़ताल
इसी तरह से कुल्लू राजकीय महाविद्यालय (Kullu Government College) में भी प्राध्यापक अपनी मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं। कुल्लू कॉलेज में 9 जून तक भूख हड़ताल का आयोजन किया जाएगा और सरकार के समक्ष अपनी मांगे रखी जाएंगी। सरकार से मांग की जाएगी कि जल्द से जल्द सभी मांगों को स्वीकार किया जाए। छात्रों की पढ़ाई बाधित ना हो इसके लिए अध्यापक बारी-बारी क्रमिक भूख हड़ताल में शामिल होंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…