-
Advertisement
हिमाचल: CM ने 60 लाभार्थियों को दिया भू-पट्टा, विपक्ष पर लगाया गुमराह करने का आरोप
रिकांगपिओ। हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने आज जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में राज्य स्तरीय जनजातीय नृत्य एवं शिल्प मेले का शुभारंभ किया। सीएम जयराम ठाकुर ने 60 लाभार्थियों को भू-पट्टा भी प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी नेताओं पर जनजातीय क्षेत्र के लोगों को विकास के नाम पर गुमराह करने का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें:सीएम जयराम बोले- कांग्रेस में तवज्जो ना मिलने से बौखलाए हुए हैं मुकेश
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इस जनजातीय जिले के लोग गत 16 वर्षों से एफआरए के अंतर्गत भूमि लीज पर मिलने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है। आज 107 लोगों को लीज पर भूमि उपलब्ध करवाई जा रही है, जिनमें से 60 मामले एफआरए के अंतर्गत और 47 मामले नौतोड़ के हैं। उन्होंने कहा कि ये एक ऐतिहासिक कदम है और जनजातीय क्षेत्रों के लोगों को भूमि प्रदान करने में दूरगामी सिद्ध होगा।
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ विपक्षी नेता सार्वजनिक रूप से ये दावा कर रहे हैं कि सत्ता में आने पर वे वर्तमान राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं को बंद कर देंगे। उन्होंने विपक्षी नेताओं से पूछा कि क्या वे लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन व निशुल्क गैस कनैक्शन उपलब्ध करवाना और सहारा, हिमकेयर और शगुन जैसी योजनाओं के लाभ प्रदान करना बंद कर देंगे। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि देश की जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया है और राज्य में भी कांग्रेस की यही स्थिति है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता प्रदेश में हो रहे विकास को पचा नहीं पा रहे हैं। सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश के लोगों को इन नेताओं को प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जा रही रियायतें छोड़ने की सलाह देने का भी आग्रह किया।
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि वे खुद पहाड़ी पृष्ठभूमि से संबंध रखते हैं और वे जनजातीय और पहाड़ी क्षेत्र के लोगों की विकासात्मक आवश्यकताओं से भली-भांति परिचित हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कल्याण और विकास के लिए वे हर एक प्रयास कर रहे हैं और आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति तक विकास का लाभ सुनिश्चित कर रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…