-
Advertisement
हिमाचल में अगले चार दिन भारी बारिश का अलर्ट, इन 8 जिलों पर मुसीबत ज्यादा
शिमला। हिमाचल में अगले चार दिन भारी बारिश का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने चार दिन का अलर्ट (Alert) जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आगामी चार दिन मानसून (Monsoon) रफ्तार पकड़ेगा। इस दौरान प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों के दौरान भारी बारिश (Rain) को लेकर अलर्ट भी जारी किया है। वहीं लोगों से नदी नालों से दूर रहने को कहा है। मंगलवार को भी प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश हुई है। जबकि राजधानी शिमला (Shimla) में बादल छाए रहे।
यह भी पढ़ें:मनाली में भारी बारिश: एनएच पर पहुंचा नाले में आई बाढ़ का मलबा; यातायाता बाधित
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल का कहना है कि प्रदेश में आगामी 48 घंटों के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान शिमला, सिरमौर, कुल्लू, सोलन, मंडी, हमीरपुर, ऊना, कांगड़ा के कुछ हिस्सों में तेज बारिश और धुंध छाए रहने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई हिस्सों में भूस्खलन और नदियों के जल स्तर बढ़ने की उम्मीद है और लोगों को भी इस दौरान एहतियात बरतने की जरूरत है। खास कर पर्यटक ऊपरी क्षेत्रों में जाने से परहेज करें।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…